scriptJashpur district tops the state in road accidents | जशपुर जिले का नाम सडक़ हादसों में प्रदेश में शीर्ष पर, तीन वर्षों में 654 की हुई मौत | Patrika News

जशपुर जिले का नाम सडक़ हादसों में प्रदेश में शीर्ष पर, तीन वर्षों में 654 की हुई मौत

locationजशपुर नगरPublished: Oct 29, 2023 03:13:58 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Road Accident : चाहे अनचाहे में जशपुर प्रदेश के सर्वाधिक सडक़ हादसों और इन हादसों में मरने वालों के आंकड़े से प्रदेश का अव्वल जिला बन चुका है।

जशपुर जिले का नाम सडक़ हादसों में प्रदेश में शीर्ष पर
जशपुर जिले का नाम सडक़ हादसों में प्रदेश में शीर्ष पर
जशपुरनगर। Road Accident : चाहे अनचाहे में जशपुर प्रदेश के सर्वाधिक सडक़ हादसों और इन हादसों में मरने वालों के आंकड़े से प्रदेश का अव्वल जिला बन चुका है। प्रदेश की राजधानी में पुलिस और यातायात विभाग की बैठकों और सम्मेलनों में जशपुर जिले में सडक़ हादसों में होने वाली मौतों के भयावह आंकड़ों को लेकर चर्चा और चिंता होने लगी है।
सडक़ हादसों में मौत के आंकड़ों के संबंध में जशपुर जिले की बात करें वर्ष २०१८ की तो 330 सडक़ दुर्घटनाओं में 280 लोगों की मौत हुई और 162 लोग घायल हुए। वहीं वर्ष 2019 में 386 सडक़ दुर्घटनाओं में 220 लोगों की मौत हुई और 319 लोग घायल हुए कोरोना काल के दौरान के वर्ष 2020 की बात करें तो लॉकडाउन और यातायात के थमने की वजह से और वर्षोंं की तुलना में सडक़ हादसों में मरने वालों की संख्या काफी कम थी। २०२० में २०५ सडक़ हादसों में १५४ लोगों की जाने गईं, जब बसों ट्रकों और और अन्य यातायात पर लगभग ६ महिनों तक प्रतिबंध लगा हुआ था और कुछ महिने तो लोगों के घरों तक से बाहर निकलने पर प्रतिबंध था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.