scriptदुष्कर्म की मंशा से अपहरण करने की कोशिश, हुए गिरफ्तार | Kidnapped for misdeeds | Patrika News

दुष्कर्म की मंशा से अपहरण करने की कोशिश, हुए गिरफ्तार

locationजशपुरPublished: Jan 14, 2018 01:05:54 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कार चालक ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों नाबालिगों को कुनकुरी थाने पंहुचा दिया।

Kunkuri
कुनकुरी. बस से उतरकर दो नाबालिग छात्र-छात्रा घर जाते समय लूट और छेडख़ानी के शिकार हो गए। घटना के बाद छात्र-छात्रा ने इसकी सूचना तत्काल कुनकुरी पुलिस को दे दी। कुनकुरी पुलिस ने सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर 3 घण्टे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 की जहां शुक्रवार की रात 9 बजे के लगभग की है जब 6 लड़कों ने सुनसान सड़क पर चल रहे 2 नाबालिग लड़के लड़की को रोका और मारपीट करते हुए दोनों से 7 हजार रुपए और 2 मोबाइल लूट लिए । इसके साथ ही छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगे थे । लोयोला हाईस्कूल गेट के पास अंधेरे में सभी 6 लड़के रेप की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगे। पहले लड़के को स्कार्पियो में डालने की कोशिश की और लड़की को झाडिय़ों की ओर ले जाने लगे । इसी दौरान सड़क पर एक कार ही रौशनी दिखते ही लड़की आरोपियों के चंगुल से हाथ छुड़ाकर नेशनल हाइवे पर दौडऩे लगी और कार के सामने आ गई। कार चालक ने लड़की को बदहवास देखकर अपनी गाड़ी को रोक दी। छात्रा को देखकर जैसे ही कार रुकी तो आरोपी वहां से भाग गए। कार चालक ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों नाबालिगों को कुनकुरी थाने पंहुचा दिया। पुलिस को जब इस घटना की आपबीती बताई तो पुलिस भी सकते में आ गई ।
घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने तत्काल सभी थानों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी शुरू कर दी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने गाड़ी नम्बर की डिटेल निकाली और सीधे गाड़ी मालिक के घर पहुंच गई। जहां एक आरोपी पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर फिर पुलिस सभी के घरों में दबिश देकर आरोपी लड़कों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया । इस पूरे वारदात में एक आरोपी विवेक यादव फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है । सभी गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लूट के 7 हजार में से 5 हजार रुपए और 2 मोबाइल के साथ स्कार्पियो बरामद कर लिया है । कुनकुरी टीआई विशाल कुजूर ने बताया कि आरोपी अंकित सोनी कुनकुरी, एजस्टिन तिर्की धुमाडाँड़, आलोक लकड़ा भुरसा, विकास तिर्की रायकेरा और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं एक आरोपी विवेक यादव घटना के बाद से ही फरार है । इस वारदात में उपयोग में लाई स्कार्पियो को भी थाने में जब्त कर रखा गया है। पुलिस ने नाबालिग प्रार्थियों की रिपोर्ट पर 395,354,341,342,34 आईपीसी व पॉस्को एक्ट की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो