पोर्टल में सही प्रविष्टि नहीं होने के कारण शिक्षकों के स्थानांतरण में हुईं गलतियां
जशपुर नगरPublished: Sep 27, 2022 12:41:37 am
तबादला: बगीचा में 17 मनोरा में 7 और फरसाबहार 7 और स्कूल एकल शिक्षकीय हुए


जिला शिक्षाअधिकारी
जशपुरनगर. जिला शिक्षाअधिकारी ने खुद माना है कि ट्रांसफर को लेकर गलतियां हुई हैं, और यह गलतियां पोर्टल में सही प्रविष्टि नहीं होने के कारण और साथ ही जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के गलत प्रस्ताव देने के कारण हुआ है। सोमवार को इस संबंध में डीईओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुद इस बाबत् जानकारी दी है। जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने यह भी बताया है कि, जिले के बगीचा में ब्लॉक में 17 मनोरा में 7 और फरसाबहार ब्लॉक 7 और कुल 31 स्कूल एकल शिक्षक हो गए थे, वहां बीईओ के प्रस्ताव पर उसी ब्लॉक जहां दो से ज्यादा शिक्षक हैं उन्हें अटैच किया गया है। वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर से शिक्षक विहीन हुए स्कूल अमटपानी और गेडई में व्यापम से मिले 2 शिक्षकों के द्वारा भरा जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कह तो दिया कि जिले के कई विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के त्रुटीपूर्ण प्रस्ताव पर ऐसा हो गया। मगर स्थानान्तरण नीति में यह तो स्पष्ट है कि सूक्ष्मता से डीईओ जांच कर ही प्रस्ताव अनुमोदन को भेजेंगे, या दूसरा सवाल यह है कि बीईओ ने अगर गुमराह कर उल्टे सीधे प्रस्ताव में हस्ताक्षर अनुमोदन कर प्रस्तावित किया है तो जिले के उन बीईओ पर क्या कार्यवाही होगी।