जशपुर नगर

यहाँ कांग्रेस के मुख्यमंत्री के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, तो भरी सभा में पसर गया सन्नाटा, फिर कोंग्रेस सीएम बोले चौकीदार चोर है

मुखमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के कांसाबेल में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी तो कोंग्रेसियों ने लगाए चौकीदार-चौकीदार के नारे,

जशपुर नगरApr 14, 2019 / 10:53 am

BRIJESH YADAV

यहाँ कांग्रेस के मुख्यमंत्री के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, तो भरी सभा में पसर गया सन्नाटा, फिर कोंग्रेस सीएम बोले चौकीदार चोर है

जशपुरनगर. रायगढ़-जशपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताबड़तोड़ दौरा कर रहें है। इसी सिलसिले में शनिवार को मुखमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के कांसाबेल में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान उनकी सभा में भाजपा समर्थक भी घुस गए और वहां मोदी के पक्ष में नारेबाजी की, जिससे सभा में अव्यवस्था का माहौल बन गया। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने भाजपाइयों को वहां से बाहर निकाला। मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में सरगर्मी उस समय बढ़ गई जब सभा में मौदूज भाजापा के कार्यकर्ता भूपेश बघेल का भाषण शुरु होते ही मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरु कर दिए। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नारा लगाते के साथ कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस भाजापा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पंहुच गए, लेकिन सीएम ने उन्हें रोकते हुए मंच से ही चौकीदार चोर है के नारे लगवाना शुरु कर दिया।
बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है। सबसे पहले उन्होंने बीस लाख किसानों का दस हजार करोड़ का लोन माफ किया है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इस पार्टी से जुड़े लोग झूठ बोलने की मशीन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा की सरकार में पत्रकार सवाल नही पूछ सकते सवाल करने पर इनके नेता भडक़ जाते है। पूर्व सीएम का दामाद करोड़ों रुपए लेकर फरार है।


Home / Jashpur Nagar / यहाँ कांग्रेस के मुख्यमंत्री के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, तो भरी सभा में पसर गया सन्नाटा, फिर कोंग्रेस सीएम बोले चौकीदार चोर है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.