मां के साथ की थी अमर्यादित हरकत तो बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
जशपुर नगरPublished: Jan 31, 2023 12:08:30 am
सुलझा मामला : युवक की हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी।
जशपुरनगर. जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के खेत में मिली रक्तरंजित अज्ञात लाश मामले में, पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की शिनाख्त और उसकी हत्या में शामिल हत्या के आरोपियों को पड़ोसी जिले रायगढ़ से धर दबोच कर पूरे मामले का खुलासा करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरसाबहार क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की पहचान आनंद राम पैंकरा निवासी बेस्कीमुड़ा के रूप में हुई है। मृतक द्वारा अमर्यादित व्यवहार करने पर उसके गांव के ही 2 व्यक्तियों ने उसे मारकर हत्या कर साक्ष्य को छिपा दिया था। थाना फरसाबहार में आरोपियों के विरूद्ध, धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को को ग्राम डुमरिया के सरपंच ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना फरसाबहार में उपस्थित होकर सूचना दिया कि उनके ग्राम के खटंगा नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है उसकी उम्र लगभग 30 साल का है। मृतक के माथे में गहरा चोंट है, मृतक सफेद रंग का शर्ट पहना है, काले रंग का पैंट पहना है, पैरों में जूता एवं नारंगी रंग का छीटदार साड़ी मृतक के गर्दन पर लपेटा हुआ है, उसके कुछ दूरी पर कुरकुरे का खाली पैकेट 3 नग, डिस्पोजल गिलास एवं पास में एक बड़ा पत्थर रखा है, जिसपर खून लगा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यू हत्या करने से होना लेख किया गया है।