scriptMovement of hundreds of buses in the bus stand, but the arrangement is | बस स्टैंड में सैकड़ों बसों की आवाजाही, पर व्यवस्था रत्ती भर नहीं, यात्री हलाकान | Patrika News

बस स्टैंड में सैकड़ों बसों की आवाजाही, पर व्यवस्था रत्ती भर नहीं, यात्री हलाकान

locationजशपुर नगरPublished: Oct 27, 2022 12:05:20 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

मनमानी: पुलिस का नहीं रहता ध्यान, दिन भर लगता है जाम

Drivers parking the bus everywhere in the bus stand.
बस स्टैंड में जहां-तहां बस खड़ी कर रहे चालक।
पत्थलगांव. शहर के बस स्टैंड से दिन भर 355 बसों की आवाजाही रोजाना होती है, पर यहां व्यवस्था रत्ती भर भी नहीं है। नगर पंचायत बस स्टैंड के मुसाफिरो के प्रति जहां मुकबधिर बना हुआ है, शहर के लोगों का मानना है कि पत्थलगांव बस स्टैंड मे फैली अव्यवस्था का 80 फीसदी कारण पुलिस का यहां ध्यान ना देना भी है। रोजाना अव्यवस्था को लेकर परेशानी झेल रहे शहर के लोग बताते हैं कि दिन भर बस स्टैंड में लगने वाला जाम पुलिस की हल्की कार्यशैली को इंगित करने का काम कर रहा है। लोग बताते हैं कि शहर के बस स्टैंड को जिले का जंक्शन कहा जाता है, यहां से यू.पी, बिहार, झारखंड, उडीसा एवं राजधानी मिलाकर लगभग 355 बसों का परिचालन प्रत्येक रोज होता है। ऐसे में शहर के बस स्टैंड में लगने वाला जाम प्रशासनिक कार्यशैली के नाम पर धब्बा लगा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.