मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जशपुर नगरPublished: May 26, 2023 11:43:01 pm
कार्रवाई: ग्रामीणों की सजगता से झारखंड ले जाए जा रहे मवेशियों को बचाया


तस्करों से छुड़ाए गए मवेशी।
जशपुरनगर. जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों की सजगता और सक्रियता से 15 रास मवेशियों को पड़ोसी राज्य झारखंड जाने से रोका जा सका है, मामले में संलिप्त एक मवेशी तस्कर को पकड़ पाने में ग्रामीणों को सफलता हाथ लगी है। ग्रामीणों ने मवेशियों सहित तस्कर को पुलिस के हवाले कर कठोर कार्यवाही का मांग की है।