जशपुर नगर

माओवादी आतंक से जशपुर को सुरक्षित रखने केन्द्रीय गृहमंत्री से मिलीं प्रिया सिंह जूदेव, कही ये बात !

जशपुर जिले के नक्सल मुक्त जिला घोषित होने के बाद सीआरपीएफ को जशपुर से दंतेवाड़ा भेजे जाने जारी हो चुके हैं आदेश

जशपुर नगरFeb 22, 2019 / 09:51 pm

Amil Shrivas

माओवादी आतंक से जशपुर को सुरक्षित रखने केन्द्रीय गृहमंत्री से मिलीं प्रिया सिंह जूदेव, कही ये बात !

जशपुरनगर. जिले में लाल आतंक के खिलाफ संघर्ष कर रही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जशपुर में ही तैनाती को बनाए रखने के लिए नगरपालिका जशपुर की उपाध्यक्ष, जशपुर राजपरिवार की बड़ी बहू प्रिया सिंह जूदेव ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। आज से साल भर पहले ही जशपुर जिले के नक्सल मुक्त घोषित होने के बाद जशपुर में तैनात सीआरपीएफ की 81 बटालियन को जशपुर से हटाकर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में तैनात किए जाने के आदेश तब के डीजी नक्सल ऑरेशन रहे दुर्गेश माधव अवस्थी ने जारी किए थे, पर राजनैतिक कोशिशों से सीआरपीएफ की 81 बटालियन अब भी जशपुर जिले के कभी माओवाद प्रभावित रहे थाना क्षेत्रों में तैनात है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रिया सिंह जूदेव की बातों से गंभीरता से सुना, और भरोसा दिया कि जशपुर जिले में माओवादियों की किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोकने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे।

Home / Jashpur Nagar / माओवादी आतंक से जशपुर को सुरक्षित रखने केन्द्रीय गृहमंत्री से मिलीं प्रिया सिंह जूदेव, कही ये बात !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.