पेड़ से टकराकर कार और बोलेरो की टक्कर से बाइक के हुए टुकड़े, 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर
जशपुर नगरPublished: May 12, 2023 08:54:18 pm
Road accident: कार में सवार होकर घर लौटने के दौरान सुबह 3 युवक हो गए हादसे का शिकार, वहीं दूसरी घटना में बाइक से ससुराल जा रहे युवक को बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर


Car and bike accident
जशपुरनगर/पत्थलगांव. Road accident: जशपुर जिले में दो सडक़ हादसे में 2 युवकों की जान चली गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में पत्थलगांव के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई, इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में कुनकुरी-रनपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे ग्राम कुरकुंगा के पास हुई। इसमें बाइक से ससुराल जा रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।