script

जशपुर जिले में चल रहा यातायात जागरूकता रथ बना पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल

locationजशपुर नगरPublished: Jun 07, 2019 11:29:20 am

Submitted by:

Murari Soni

सरगुजा सर्कल के हाट बाजारों के लिए आईजी ने रवाना किया जागरुकता रथ

Role awareness for the whole state, creating traffic awareness chariot

जशपुर जिले में चल रहा यातायात जागरूकता रथ बना पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल

जशपुरनगर. जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी के मार्गदर्शन पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत पिछले २४ तारीख को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभ किया गया जिसके तहत अब तक जिले के थाना ध्चौकी क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले 22 सप्ताहिक बाजार हाट मेलों में यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से प्रोजेक्टर में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों संकेतों के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं सडक़ दुर्घटना में दुर्घटना कैसे एवं क्यों होती है के बारे में लोगों को यातायात जागरुकता पर बनी फिल्म दिखा कर आम जानता को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है की रायपुर में ३१ मई को आयोजित परिवहन विभाग के बैठक में प्रदेश के भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यातायात और बढ़ती दुर्घटना को कमी लाने हेतु राज्य के समस्त जिले के बाजार हॉट में यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में आम जनता को यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूक किए जाने हेतु निर्देश किया गया, लेकिन इस दिशा में जिला जशपुर पुलिस द्वारा दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जिले में इस अभियान की शुरूआत तीन माह पहले की कर दी थी।

जिले की योजना बनी प्रदेश के लिए रोल मॉडल : इसी तारतम्य में ३ जून को सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल द्वारा जिला जशपुर के यातायात जागरूकता रथ को रोल मॉडल के रूप मानते हुए रेंज के अन्य जिलों में भी यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार हॉट में चलाए जाने हेतु भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इन कर्मचारियों का है विशेष योगदान : यातायात जागरूकता रथ अभियान को निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारी में सतत प्रयास से चलाया जा रहा है यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर, प्रधान आरक्षक 334 जोल्सन टोप्पो, प्रधान आरक्षक 65 पुरुषोत्तम पैकरा, आरक्षक 64 बृथनारायण भगत, आरक्षक 501 बिलचदान एक्का, आरक्षक 154 सोहन पैंकरा, आरक्षक 621 अनूप खलखो के द्वारा जिले के सभी बाजार हाट मेले में यातायात जागरूकता रथ में वीडियो दिखाकर लोगों को सडक़ दुर्घटना के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो