RSS chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh visit: संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे छत्तीसगढ़, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
जशपुर नगरPublished: Nov 13, 2022 05:52:26 pm
RSS chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh visit: मोहन भागवत 14 नवंबर को जशपुर और 15 नवंबर को अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले 14 नवंबर को भागवत जशपुर में भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को अंबिकापुर में संघ के बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।
RSS chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh visit: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत आज रविवार को जशपुर पहुंच गए हैं । भागवत 14 नवम्बर को जशपुर में जनजातिय गौरव दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएसएस के ऑपरेशन घर वापसी के महानायक स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय प्रवास में जशपुर पहुंच रहे हैं। जशपुर राज परिवार से भी भेंट करेंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजनीतिक दृष्टिकोण से भी इनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।