scriptTrees are being cut wildly in Badalkhol Sanctuary Jashpur nagar | बादलखोल अभयारण्य में बेतहाशा कट रहे पेड़, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अंजान | Patrika News

बादलखोल अभयारण्य में बेतहाशा कट रहे पेड़, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अंजान

locationजशपुर नगरPublished: Nov 02, 2023 05:14:12 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Jashpur Nagar News: जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित बादलखोल अभयारण्य में नारायणपुर से लेकर बगीचा तक कई सघन आबादी वाले गांव बसे हैं।

Trees are being cut wildly in Badalkhol Sanctuary Jashpur nagar
बादलखोल अभयारण्य में बेतहाशा कट रहे पेड़, जिम्मेदार अधिकारी बन रहे अंजान
जशपुरनगर। Chhattisgarh News: जिले के बगीचा ब्लॉक में स्थित बादलखोल अभयारण्य में नारायणपुर से लेकर बगीचा तक कई सघन आबादी वाले गांव बसे हैं। लगभग हर गांव में वन कर्मचारियों के लिए सरकार ने पक्के का मकान बना रखा है ताकि जंगलों की देख रेख हो सकें। क्षेत्र में हर वन बीट परिक्षेत्र पर भी किसी न किसी का दायित्व भी आबंटन है। मगर उच्च अधिकारियों के वन परिक्षेत्र में साप्ताहिक या मासिक दौरा न होने के कारण कहें या नेता तक पहुंच होने के धौंस से, वन विभाग के कर्मचारी अपने दायित्व जिला मुख्यालय तो कहीं रेंज कार्यालय से निभाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.