टोंक

यूपी को हराकर वनस्थली बना चैम्पियन

टोंक .वनस्थली विद्यापीठ के विदुला मैदान पर चल रही अन्तर राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता अण्डर-14 के फाइनल मुकाबले में वनस्थली ने यूपी की टीम को 5 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप जीत ली।

टोंकJan 31, 2017 / 03:12 pm

pawan sharma

टोंक .वनस्थली विद्यापीठ के विदुला मैदान पर चल रही अन्तर राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता अण्डर-14 के फाइनल मुकाबले में वनस्थली ने यूपी की टीम को 5 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप जीत ली।

टोंक .वनस्थली विद्यापीठ के विदुला मैदान पर चल रही अन्तर राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता अण्डर-14 के फाइनल मुकाबले में वनस्थली ने यूपी की टीम को 5 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप जीत ली। 
विद्यापीठ की स्पोट्र्स कॉर्डिनेटर डॉ. सोफी टाइटस ने बताया कि यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में केवल 48 रन ही बनाए। इस आसान लक्ष्य को वनस्थली ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 
वनस्थली के अश्विन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ दा सीरिज आयुष पाण्डेय, बेस्ट बेट्समैन मिलन, बेस्ट बॉलर आनन्द शर्मा तथा बेस्ट फील्डर सुनील रहे।
 इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ की मैनेजिंग एडमिनिस्ट्रेटर प्रियंका सिंह, राजस्थान की चयनकर्ता मेघा गौड़, विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आदित्य शास्त्री, सह कुलपति ईना शास्त्री, प्रधानाचार्य मुक्तिबाला शर्मा और कोच उर्वेश शर्मा मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.