जशपुर नगर

ग्रामीण को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

मृतक शव जंगल से बरामद

जशपुर नगरApr 08, 2024 / 11:42 pm

SUNIL PRASAD

मृतक के परिजनों को तात्कालिक मुआवजे की राशि देते वनकर्मी।

जशपुरनगर ञ्च पत्रिका. देर शाम को जंगल में अवैध कटाई कर रहे वन तस्करों पर, नर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया, इस हादसे में एक ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतक का शव, आज सोमवार को दूसरे दिन सुबह जंगल से बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि इस हाथी को रविवार शाम को रायगढ़ जिले के लैलूंगा बस स्टैंड में घुसने के बाद जशपुर सीमा छेत्र के जंगल की ओर खदेड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के डोंगादरहा निवासी मृतक अमीर एक्का पिता बिरझु (60 वर्ष) रविवार को देर शाम,आम्बाकछार के जंगल में अपने कुछ साथियों के साथ लकड़ी की अवैध कटाई करने के लिए गया हुआ था। लकड़ी लाने के लिए, ये ग्रामीण अपने साथ बाइक भी ले गए थे। बताया जा रहा है कि अंधेरे में लकड़ी काटने के दौरान, जंगल में डेरा जमाए हुए एक दंतैल ने इन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हाथी को सामने देख कर, अवैध कटाई कर रहे ग्रामीणों के होश उड़ गए। इससे पहले की वे सम्हल पाते, हाथी उनके सामने आ गया। वे सभी जान बचाने के लिए घटना स्थल पर बाइक और लकड़ीको छोड़ कर भागने लगे। भागने के दौरान दंतैल ने मृतक अमीर एक्का को अपने सूढ़ में लपेट कर जमीन में पटक कर, कुचल दिया। सोमवार को सुबह तक अमीर एक्का के घर वापस ना लौटने पर, स्वजन व ग्रामीणों ने खोजबीन की, तब उन्हें अमीर का कुचला हुआ शव मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच शुरू की है। वहीं इस मामले में वन विभाग ने मृतक के परिवार को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही वन विभाग ने अवैध रूप से काटी गई लकड़ी और बाइक को जब्त कर लिया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / ग्रामीण को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.