scriptमजदूरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास, फिर हुआ ये | Villagers angry at not getting wages reached MLA | Patrika News

मजदूरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास, फिर हुआ ये

locationजशपुर नगरPublished: Sep 05, 2019 02:42:19 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

मजदूरी का भुगतान महिनों से लंबित

मजदूरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास, फिर हुआ ये

मजदूरी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास, फिर हुआ ये

पत्थलगांव. बुधवार को पत्थलगांव के काडरो क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण विधायक रामपुकार सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, उनकी शिकायत थी कि काडरो मे वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे स्टॉप डेम मे काम करने के बाद भी इनका मजदूरी भुगतान कई महिनो से लंबित है। उन्होने स्टॉप डेम का काम देख रहे वाटर शैड सचिव पर आरोप लगाया है। शिकायत लेकर पहुंचे मजदूरों का कहना था कि सचिव की लापरवाही के कारण मजदूरो का भुगतान काफी समय से लंबित है, शिकायत लेने के बाद विधायक रामपुकार सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल वनविभाग के अनुविभागीय अधिकारी रामरतन पैंकरा से बात कर उन्हे कड़ी फटकार लगाई। विधायक रामपुकार सिंह की फटकार के बाद अनुविभागीय अधिकारी राम रतन पैंकरा ने सात दिवस के भीतर मजदूरो का लंबित भुगतान करा देने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत काडरो मे जल संग्रहण को लेकर वन विभाग द्वारा एक मिनी स्टॉप डैम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 19 लाख रुपए है। पिछले कई दिनो से स्टॉप डैम का काम निरंतर जारी है, पर इसमे कार्यरत मजदूरो को भुगतान नही किया जा रहा है। जनपद उपाध्यक्ष सुजाता शर्मा ने मजदूरो के लंबित भुगतान को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।

& शिकायतकर्ता मजदूरो के कार्य का मूल्यांकन नही किया गया था, जिसकी वजह से उनका भुगतान लंबित है। मूल्यांकन करने के लिए निर्देश दिए गए है। एक सप्ताह के अंतराल मे मजदूरो का लंबित भुगतान कर दिया जाएगा।
रामरतन पैंकरा, अनुविभागीय अधिकारी फारेस्ट पत्थलगांव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो