scriptजंगली हाथियों का कहर, दो ग्रामीणों को कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल | Wild Elephant killed two villagers in Jashpur Chhattisgarh | Patrika News

जंगली हाथियों का कहर, दो ग्रामीणों को कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल

locationअगार मालवाPublished: May 04, 2019 12:18:35 pm

Submitted by:

Murari Soni

जिले में जंगली हाथी का कहर एक बार फिर से शुरु हो गया है। डेढ़ घंटा के अंदर में दो अलग-अलग स्थानों में एक दंतैल हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचल दिया।

Wild Elephant killed two villagers in Jashpur Chhattisgarh

जंगली हाथियों का कहर, दो ग्रामीणों को कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल

Wild Elephant killed two villagers in Jashpur Chhattisgarh
बोडोकछार के जंगल में है 11 हाथियों का दल
मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी रेंज के बोड़ोकछार की जंगल में ११ हाथियों ने डेरा जमाए हुआ है। बोडोकछार के जंगल में ११ हाथियों के मौजूदगी से आसपास के गांव के ग्रामीण दहशत में है, क्योंकि शाम होते ही ये हाथियों का दल जंगल से निकल गांव की ओर रुख करना शुरु कर देते हैं। हाथियों के द्वारा गांव की ओर रुख करने से जान माल की हानी होनी की आशंका बनी रहती है। वहीं दोकड़ा क्षेत्र में दंतैल के द्वारा दो ग्रामीणों को कुचल दिए जाने के बाद दंतैल हाथी वर्तमान में लोढ़ाअम्बा जंगल में डेरा जमाए हुए है जिससे इस जंगल के आसपास के गांव वालों को भी दंतैल के गांव में घुस आने का डर सताने लगा है। वहीं वन विभाग की टीम हाथियों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो