जशपुर नगर

जंगली हाथी ने फिर किया हमला, महिला को कुचल कर मार डाला

बीते एक माह के अंदर हाथियों ने ली पांच लोगों की जान ले ली है(Elephant attack), रात को हाथी के हमले से अपने घर की बाड़ी में काम कर रही एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जशपुर नगरJun 29, 2019 / 12:35 pm

Murari Soni

जंगली हाथी ने फिर किया हमला, महिला को कुचल कर मार डाला

जशपुरनगर. जिले में हाथियों का आतंक (Elephant attack)थमने का नाम नही ले रहा है। हर दूसरे दिन कहीं न कहीं हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है। शाम होते ही हाथियों का दल जंगल से निकल कर किसी ना किसी गांव में प्रवेश कर जाते हैं। हाथियों के गांव में प्रवेश करने के साथ ही हाथी और मानव का द्वंद भी शुरु हो जाता है। गुरुवार की रात को हाथी के हमले से अपने घर की बाड़ी में काम कर रही एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
घटना जिले के फरसाबहार क्षेत्र के ग्राम सेमरताल की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय अविवाहित महिला मंजुला एक्का गुरुवार की रात को अपनी बाड़ी में कुछ काम कर ही थी उसी समय बाड़ी के आस पास खड़े दंतैल हाथी ने उसके उपर हमला कर दिया। इससे पहले की महिला खुद को दंतैल हाथी से बचा पाती उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है दंतैल हाथी कुछ दिनों से इसी जंगल के आस पास विचरण कर रहा है और तपकरा क्षेत्र में भी 5 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। हाथी के हमले से महिला की हुई मौत की सूचना विभाग को मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पंहुच कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने में जुट गई थी।

elephant killed Woman in Jashpur nagar Chhattisgarh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/29/29rgh-06_4770276-m.jpg”>लगातार हो रही घटना से लोगों में है दहशत : जिले में लगातार हाथी के हमले बढ़ते जा रहे हैं। अभी बीते एक माह के अंदर ही अब तक हाथियों ने ५ लोगों को मार डाला है। साथ ही फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। वे अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं। क्योंकि वन विभाग के पास हाथियों के भय (Elephant attack)से मुक्ति दिलाने की न तो कोई रणनीति है न संसाधन। जिसके कारण जिले की इस बड़ी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है।

Home / Jashpur Nagar / जंगली हाथी ने फिर किया हमला, महिला को कुचल कर मार डाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.