scriptWorld tribal day: इस गांव में आज भी खटिया ही है आदिवासियों का एंबुलेंस | World tribal day: people using cot as Ambulance in this village | Patrika News

World tribal day: इस गांव में आज भी खटिया ही है आदिवासियों का एंबुलेंस

locationजशपुर नगरPublished: Aug 09, 2019 10:42:30 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

आदिवासी समाज को लेकर पूरे देश छत्तीसगढ़ प्रदेश की बात करेंगे तो आदिवासी समाज की उपलब्धियों और आज भी आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं नहीं है।

CGNews

World tribal day: इस गांव में आज भी खटिया ही है आदिवासियों का एंबुलेंस

अमानुल्लाह मलिक@जशपुरनगर. आज हम विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज को लेकर पूरे देश छत्तीसगढ़ प्रदेश की बात करेंगे तो आदिवासी समाज की उपलब्धियों और आज भी आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं नहीं है। जशपुर जिले के मूल आदिवासी न केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में विशिष्ठ पदों पर असीन हैं और विकास की नई इबारत लिख रहे हैं।

आज जशपुर जिले के आदिवासी पूरे देश और प्रदेश में जिस प्रकार अपनी चमक बिखेर रहे हैं। यहां के आदिवासियों ने संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही जिस प्रकार आज चमकीली सफलता हासिल की है वह बाकी समाजों के लिए उदाहरण है। हालांकि यह सच है कि यहां से निकले जनप्रतिनिधियों और आला नौकरशाहों के उच्च पदों पर असीन होने के बावजूद आज भी जशपुर में सुविधाओं को लेकर जो समस्याएं व्यापत है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो