scriptYouth arrested for threatening people by waving sharp weapon | धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार | Patrika News

धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार

locationजशपुर नगरPublished: Aug 28, 2023 12:15:56 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

फरसाबहार पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ा, हथियार जब्त कर की कार्रवाई

Accused youth in police custody.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।
जशपुरनगर ञ्च पत्रिका. धारदार हथियार दौली को हाथ में रखकर आने-जाने वाले आमजनो को भयभीत करने वाले आरोपी बलभद्र यादव को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध 25 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.