Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दुकान से सामान लेने गए युवक की हत्या, मामूली विवाद पर गला दबाकर पीटा तो हो गई मौत

CG News: जशपुर सिटी में मामूली बात पर युवक की गला दबाकर, पटककर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

2 min read
Google source verification
नए साल 2025 में जनवरी में एक हत्या हो गई। जिले के ग्राम सांगली में पत्नी ने पति को चाय नहीं देने की बात कही। यह विवाद इतना बढ़ा कि नाराज पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने थाने में सरेंडर कर दिया।

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने जशपुर के डोड़काचौरा बस्ती निवासी युवक सुखनाथ भगत को मामूली बात पर युवक की गला दबाकर, पटककर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 103-1 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी को डोड़काचौरा बस्ती की एक महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई लक्ष्मी नारायण भगत उम्र 39 साल अपने घर में अकेले रहता था। वह घटना दिनांक 2 जनवरी के लगभग 10 बजे बस्ती के ही एक किराना दुकान में सामान लेने हेतु गया था।

यह भी पढ़ें: CG News: सुगंधा मिश्रा संग इंजीनियर्स ने गाया लुंगी डांस, भांगड़ा पर जमकर थिरके दर्शक

CG News: युवक का गला दबाकर पीटा तो हो गई मौत

उस दौरान वह दुकान में सामान लेने आई एक अन्य महिला के साथ बात कर रहा था, उन्हें देखकर आरोपी सुखनाथ भगत बोला कि, तुहारी पत्नीी मर गई है, तुम दूसरे की पत्नी के साथ घूम रहे हो, इसी बात पर मृतक लक्ष्मी नारायण भगत एवं आरोपी सुखनाथ भगत के बीच जमकर झगड़ा विवाद हुआ। इसी दौरान सुखनाथ भगत ने लक्ष्मी नारायण भगत का गला दबाकर जमीन में उठाकर पटक दिया, और पैर से पेट तथा अन्य जगह में घातक रूप से मारपीट किया।

इस चोट से रात लगभग 9:40 बजे लक्ष्मी नारायण भगत की मृत्यू हो गई। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान दबिश देकर प्रकरण के आरोपी सुखनाथ भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है।

आरोपी सुखनाथ भगत उम्र 40 साल निवासी डोड़काचौरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर तिवारी सहित कोतवाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।