Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचलों ने ताऊ की भतीजी के साथ दुष्कर्म का बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर मिटाई हवस की भूख

छत्तीसगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां छात्रा के साथ पहले रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया, फिर मनचलों ने मिटाई हवस की भूख।

3 min read
Google source verification

जशपुर

image

Ashish Gupta

Apr 07, 2018

Minor girl gangraped

जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छात्रावास में रहने वाली 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ पहले रिश्ते में उसके ताऊ ने टूरिज्म स्पॉट में दुष्कर्म किया। इसके बाद वहीं मौजूद मनचलों ने भी नाबालिग पीडि़ता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। छात्रावास पंहुचने के बाद पीड़ित छात्रा ने अधीक्षक को घटना की जानकारी दी और इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी।

दरअसल, घटना जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल कोतईबीरा की है। मिली जानकारी के अनुसार फरसाबहार क्षेत्र के एक छात्रावास में रहकर 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा मार्च में अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर आई थी और छुट्टी खत्म होने के बाद 12 मार्च को रिश्ते में उसके ताऊ यानि बड़े पापा उसे छात्रावास छोडऩे जा रहे थे।

इसी दौरान ताऊ अपनी भतीजी को रास्ते में एक पर्यटन स्थल कोतईबीरा लेकर चले गए। जहां ताऊ की अपनी नाबालिग भतीजी पर नीयत बिगड़ गई और फिर दरिंदे ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद ताऊ ने अपनी नाबालिग भतीजी को धमकाते हुए इस घटना के संबंध में किसी को भी बताने से मना कर दिया था।

वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर किया गैंगरेप
दरिंदा ताऊ जब कोतईबीरा में नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ मनचलों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए देख लिया था। मनचलों ने उन दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना ली। इसके बाद मनचले पीड़ित छात्रा और उसके ताऊ के पास पहुंचे उन्हें डराने-धमकाने लगे।

मनचलों ने ब्लैकमेल करते हुए पीड़िता के ताऊ से अपने गंदे मंसूबों के बारे में बताया और वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी। मनचलों ने पीडि़ता के ताऊ से रुपए की मांग भी की। मनचलों के रुपयों की मांग करने पर ताऊ पीड़िता को वहीं छोड़कर पैसे लेने के लिए चला गया था। ताऊ के वहां से जाने के बाद दो मनचलों ने पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ अपनी हवस की भूख मिटाई।

घटना के बाद छात्रा को पंहुचा दिया छात्रावास
कोतईबीरा में गैंगरेप की घटना के बाद दरिंदे ताऊ ने पीड़िता को घटना के संबंध में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी और उसे अपने साथ ले जाकर उसके छात्रावास में उसे छोड़ दिया था।

पीड़िता जब डरी सहमी हालत में छात्रावास में पंहुचा तो छात्रावास अधीक्षिका को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी। जब अधीक्षिका ने नाबालिग से पूछा तो उसने घटना की पूरी जानकारी बताई। अधीक्षिका ने पीड़िता के माता-पिता को तुरंत छात्रावास बुलाया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद माता-पिता ने नाबालिग के गैंगरेप की घटना के संबंध में फरसाबहार थाने में मामला दर्ज कराया।

फरसाबहार थाना प्रभारी ओमप्रकाश धु्रव ने कहा कि इस मामले में छात्रा के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।