scriptAn accident like Deoria could have happened in Jaunpur | जौनपुर में हो सकता था देवरिया जैसा हादसा, चार माह से पनप रहा था आबादी की जमीन का विवाद | Patrika News

जौनपुर में हो सकता था देवरिया जैसा हादसा, चार माह से पनप रहा था आबादी की जमीन का विवाद

locationजौनपुरPublished: Oct 18, 2023 10:06:58 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Jaunpur News: देवरिया में जमीन के विवाद में हुई 6 लोगों की हत्या के बावजूद पुलिस प्रशासन नहीं चेता है। इसका ताजा उदाहरण जौनपुर में मंगलवार को हुआ हादसा है।

An accident like Deoria could have happened in Jaunpur
Jaunpur News
Jaunpur News: बदलापुर थानाक्षेत्र के थमा गांव में मंगलवार की सुबह हुई खुनी संघर्ष ने देवरिया की याद दिला दी। देवरिया में भी जमीन के विवाद में खुनी संघर्ष हुआ तो जौनपुर में भी जमीन के विवाद ने ही संघर्ष को जन्म दिया। आबादी की जमींन पर चहारदीवारी निर्माण के दौरान हुए खुनी संघर्ष में फायरिंग भी हुई। गोली युवक के पैर में लगी है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक बार फिर पुलिसिया लापरवाही समाने आई है, जिसके बाद एसपी जौनपुर ने थाना प्रभारी बदलापुर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.