scriptशिक्षक नियुक्ति घोटाले में फंसा बाबू बर्खास्त, आरोपी की पत्नी से भी छिना यह चार्ज | Anamika Shukla case : Babu expelled in Jaunpur | Patrika News

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में फंसा बाबू बर्खास्त, आरोपी की पत्नी से भी छिना यह चार्ज

locationजौनपुरPublished: Jun 16, 2020 07:39:32 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– Anamika Shukla प्रकरण में एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में फंसा बाबू बर्खास्त, आरोपी की पत्नी से भी छिना यह चार्ज

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में फंसा बाबू बर्खास्त, आरोपी की पत्नी से भी छिना यह चार्ज

जौनपुर. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं की नौकरी दिलाने के आरोप में गिरफ्तार बीएसए का संविदा कर्मचारी आनंद सिंह मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के तौर पर तैनात पत्नी शोभा तिवारी से चार्ज वापस लिया गया। बीएसए ने आनंद सिंह के कक्ष में अपना ताला जड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी शिक्षिकाओं की नियुक्ति का मामला सामने आने पर हड़कंप मचा है। प्रदेश सरकार ने इस गिरोह के भण्डाफोड़ करने का जिम्मा यूपी एसटीएफ को सौंपा था। पड़ताल के दौरान सोमवार को एसटीएफ ने जौनपुर बीएसए कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी आनंद सिंह, फर्रुखाबाद के सहायक अध्यापक पुष्पेन्द्र सिंह और हरदोई जनपद के बीएसए ऑफिस के बाबू रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया। अनामिका शुक्ला प्रकरण की कड़ी जौनपुर से जुड़ी मिली तो डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बीएसए को जांच करने के निर्देश दिया। जांच के बाद बीएसए ने मंगलवार को जिलाधिकारी के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की। इसमें संविदाकर्मी आनंद सिंह की संलिप्तता शिक्षक भर्ती घोटाले में पाई गई। रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने इसे बर्खास्त कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो