खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, आर्मी के जवान की दर्दनाक मौत, हेलमेट भी चूर-चूर हो गया
जौनपुर रायबरेली हाइवे पर मछलीशहर के श्रीनेतगंज बाजार के पास हआ हादसा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. थलसेना में तैनात जवान की मंगलवार की भोर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वे प्रयागराज से बाइक द्वारा घर आ रहे थे। इसी दौरान जौनपुर-रायबरेली हाइवे के किनारे खड़ी ट्रेलर में बाइक घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सैनिक का हेलमेट भी फट गया।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर निवासी अवनीश कुमार यादव प्रयागराज जिले में आर्मी में तैनात थे। यहां से उनको मणिपुर में तैनाती मिली थी। 16 दिसंबर को उन्हें वहां जाकर जॉइन करना था। सोमवार को अवनीश कुमार कुछ काम से प्रयागराज आए थे। मंगलवार की भोर में अपनी बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही मछलीशहर कोतवाली के श्रीनेतगंज बाजार के पास पहुंचे, हाइवे पर खड़ी एक ट्रेलर में पीछे से घुस गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थलसेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। हाइवे से गुजर रहे अगल बगल के लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे। किसी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फोन किया तो एम्बुलेंस भी आ गई। यहां से तत्काल मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया। वहाँ चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी परिजन को हुई तो वहां रोना पीटना मच गया। आनन-फानन में लोग मछलीशहर सीएचसी पहुंच गए।
By Javed Ahmad
अब पाइए अपने शहर ( Jaunpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज