scriptभाजपा नेत्री ने वो़ट डालते ली सेल्फी, फेसबुक पर किया अपलोड | Bjp leader Upload selfie during Voting in Jaunpur Losksabha seat | Patrika News

भाजपा नेत्री ने वो़ट डालते ली सेल्फी, फेसबुक पर किया अपलोड

locationजौनपुरPublished: May 12, 2019 05:29:58 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला, हो सकती है कार्रवाई

Bjp leader selfie

भाजपा नेत्री ने वो़ट डालते ली सेल्फी

जौनपुर. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया । वोटिंग के दौरान भाजपा की महिला नेता ने नियमों को ताक पर रखकर मतदान केंद्र के अंदर वोट देते समय सेल्फी ली और उसे फेसबुक पर अपलोड भी किया ।

बता दें कि मतदान कक्ष के अंदर मोबाइल फोन ले जाना है वर्जित है, बावजूद इसके भाजपा नेत्री अनुपमा राय ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोट डालते समय सेल्फी ली और उसे फेसबुक पर अपलोड किया। अपने फेसबुक पोस्ट में अनुपमा राय ने लिखा राष्ट्र निर्माण में हमने अपना योगदान दिया – अपना कर्तव्य निभाया। अब आपकी बारी है। सुरक्षित, समर्थ और समृद्ध भारत बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ।

भाजपा नेत्री अनुपमा राय का यह पोस्ट तेजी से वायरल भी हो चुका है, इस पोस्ट को लेकर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई भी की जा सकती है ।

BY- JAVED AHMED
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो