scriptबसपा ने UP की इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, पूर्व विधायक को दिया टिकट | BSP Declared Machhlishahr Lok Sabha Candidate Tribhuvan Ram | Patrika News

बसपा ने UP की इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, पूर्व विधायक को दिया टिकट

locationजौनपुरPublished: Mar 25, 2019 05:40:55 pm

गठबंधन के तहत बसपा के खाते में आयी है सीट।

Mayawati

मायावती

जौनपुर. बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल की एक और सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद अपने हिस्से में आयी पूर्वांचल की जौनपुर जिले की मछलीशहर सुरक्षित सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने बसपा के पूर्व विधायक त्रिभुअन राम को पत्याशी घोषित कर दिया। घोषणा आजमगढ़ और गोरखपुर मंडल के मुख्य कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार ने सपा-बसपा की संयुक्त सभा में मंच से किया। जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में दोनों पार्टियों की संयुक्त सभा आयोजित हुई।
बसपा के हिस्से में आयी हैं ये 38 लोकभा सीटें

सहारनपुरआंवलाजालौन (SC)सलेमपुर
बिजनौरशाहजहांपुर (SC)हमीरपुरजौनपुर
नगीना (SC)धौरहराअंबेडकरनगरमछलीशहर (SC)
अमरोहासीतापुरश्रावस्तीगाजीपुर
मेरठमिश्रिख (SC)बस्तीभदोही
गौतमबुद्धनगरमोहनलालगंज (SC)संतकबीरनगरफतेहपुर सीकरी
बुलंदशहर (SC)सुल्नपुरदेवरियाअकबरपुर
अलीगढ़प्रतापगढ़बांसगांव (SC)घोसी
आगरा (SC)फर्रुखाबादलालगंज (SC) 
    
 

पूर्वांचल की जौनपुर और मछलीशहर सीट बसपा के खाते में आयी है। मछलीशहर से त्रिभुअन राम को प्रत्याश घोषित कर दिया गया है। अभी जौनपुर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। त्रिभुअन राम जौनपुर जिले की केराकत विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के पद से रिटायर होने के बाद वह बसपा में शामिल हुए थे। वाराणसी के अजगरा से बसपा के टिकट पर वह विधायक भी रह चुके हैं।
Tribhuvan ram
 

सपा-बसपा दोनों पार्टियों के नेता रहे शामिल

बीबनमऊ गांव में आयोजित सम्मेलन में समाजवादी पार्टी और बसपा दोनों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा के मुख्य कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की यूपी में हुए गठबंधन से बीजेपी घबरा गयी है। आम चुनाव को प्रभावित करने के लिये अब वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। सीमा पर तनाव पैदाकर देशवासियों की भावना से खेलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश भी की जा रही है। सपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, बसपा विधायक सुषमा पटेल ने भी बीजेपी सरकार पर हमला किया और इसे उखाड़ फेंकना जरूरी बताया। सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, गुलाब चन्द्र सरोज, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, डॉ. अवधनाथ पाल, पीआर नागर और केके विश्वकर्मा वगैरह मौजूद रहे।
2014 में किसे कितना वोट

बीजेपीराम चरित्र निषाद438210
बसपाभोलानाथ ‘बीपी सरोज’266055
समाजवादी पार्टीतूफानी सरोज191387
कांग्रेसतूफानी निषाद36275
सीपीआईसुभाष चन्द्र18777
 

10 साल में सीट पर किसका रहा कब्जा

2014 राम चरित्र निषाद बीजेपी1996 राम विलास वेदांती बीजेपी
2009 तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी1991 शिव शरन वर्मा जनता दल
2004 उमाकांत यादव बसपा1989 शिव शरन वर्मा जनता दल
1999 चन्द्र नाथ यादव समजवादी पार्टी1984 श्रीपति कांग्रेस
1998 स्वामी चिन्मयानंद बीजेपी1980 शिव शरण वर्मा जेएनपी (एस)
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो