जौनपुर

बसपा नेता ने किया यह काम, हर कोई कर रहा है तारीफ

एलआईसी कलेक्शन लूट के पीड़ित परिवार की बसपा नेता विवेक यादव ने की मदद।

जौनपुरDec 14, 2017 / 10:56 pm

रफतउद्दीन फरीद

बसपा नेता जौनपुर विवेेेक यादव

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला शव।
जौनपुर. मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के ग्राम मुंगरडीह में विगत सोमवार को एल आई सी के कलेक्शन सेन्टर को लूटने आए बदमाशो ने प्रतिरोध किए जाने पर विनय तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दिया था । विनय तिवारी की ही बहादुरी का ही नतीजा रहा कि बदमाशों द्वारा लूटी गयी नकदी भी बरामद हो गई और उनके ललकारने पर ग्रामीणों ने दोनों बदमाशो को दौड़ा कर पकड़ लिया था और बदमाशो की गोली से मृत्यु हो गयी थी। विनय की बहादुरी और उसकी मृत्यु हो जाने की सूचना मिलते ही यात्रा पर बाहर गए युवा बसपा नेता व मल्हनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विवेक यादव ने मृतक विनय तिवारी के घर गुरुवार को दिन में अपने प्रतिनिधि राम नयन यादव , धीरेन्द यादव , राजेश यादव व टोनी यादव को भेज कर मृतक विनय की पत्नी को ढाढ़स बधाया और 25000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया । इसी क्रम में सांसद के पी सिंह ने भी मृतक विनय के घर जा कर शोक संवेदना व्यक्त किया और शासन से आर्थिक सहायता तथा मृतक की पत्नी को सरकारी नोकरी दिलाने का आस्वाशन दिया । सतीश दुबे , महेन्द्र विजय शुक्ल ,सन्तोष मिश्र , पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि , नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , प्रकाश शुक्ल , राम कुमार जायसवाल , राज कुमार गुप्त , आलोक गुप्त , अतहर जिया , बृजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला शव
जलालपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में गुरुवार की सुबह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकता शव मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बताते हैं कि सीमा कन्नौजिया पत्नी अनिल कन्नौजिया निवासी छितौना का सुबह होने पर जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो चचेरी सास लक्ष्मी देवी पत्नी भगवान दास कन्नौजिया दरवाजा खटखटाने लगी । जब दरवाजा नहीं खुला तो आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये और किसी तरह दरवाजा तोड़ कर अन्दर देखा तो बेड के ऊपर पंखे से लटकते हुए सीमा का शव दिखाई पड़ा । उसके बाद तुरन्त सीमा के मौसा गप्पू कन्नौजिया जो कि बयालसी इण्टर कालेज में शिक्षक है को घटना की सूचना दी गयी । साथ साथ पुलिस को भी सूचना दिया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
 

 

पट्टी नरेन्द्रपुर में मोबाइल की इसी दुकान में हुई चोरी। IMAGE CREDIT:
 

 

एक ही रात में दो दुकानों को खंगाला
सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित दो दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कानून व्यवस्था मे सुधार और त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु डायल 100 जैसी महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी थी। शांति ब्यवस्था के लिए डायल 100 के सायरन पर लोगों में सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास जगा था,जो अब केवल हवा हवाई साबित हो रहा है। पुलिस का सायरन हवा में बजता रहा और चोर इत्मीनान से अपना हाथ साफ करते रहे। बुधवार की रात उक्त बाजार निवासी शनि पुत्र अमर बहादुर सोनी की मोबाइल की दुकान की कुण्डी काटकर भीतर मरम्मत के लिए रखा हुआ तीन मोबाइल,चार्जर ,बैटरी और 500नकदी समेत लगभग 15 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। चोरों का दूसरा निशाना बाजार स्थित पुस्तक भण्डार पर हुआ जहां कमला प्रसाद दूबे की दुकान का ताला तोड़ कर अन्दर रखा गया बल्ला, कलम आदि लगभग चार हजार का सामान व 6000 नकदी लेकर चम्पत हो गए। सुबह लोगों द्वारा पीड़ित को घटना की जानकारी दी गयी और चोरी की घटना के विषय में पुलिस को अवगत कराया गया।
 

ट्रक एक्सिडेंट जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर में घर में घुसी ट्रक। IMAGE CREDIT:
 

ट्रक घर में घुसी, चालक की हालत गंभीर
मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के रायबरेली जौनपुर मार्ग पर इटहरा के पास घर में ट्रक घुसने से जहां परिजन बाल-बाल बचे, वही घर की दीवाल टूटने से हजारों का नुकसान हो गया। यह हादसा गुरूवार को भोर में चार बजे हुआ । जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया । प्रतापगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के चार बजे भोर मे अचानक इटहरा ग्राम निवासी जमादार सरोज के घर में जा घुसी। जिससे बरामदे में सोए पति पत्नी हल्का चुटी हल हो गए। वही घर की दीवार भी दरक गई। इस जोरदार टक्कर से घर में लगा शटर भी टूट गया। घर में ही खुली दुकान के सामान का भी नुकसान हो गया। धमाका इतना तेज था कि आस पड़ोस के लोग तुरंत जग गए।इस हादसे को देख लोगों के होश उड गये। जहां मकान में सोये लोग बाल बाल बच गए, वहीं बस्ती जिले का निवासी ट्रक चालक 28 वर्षीय भुअर गम्भीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले गयी जहां हालत गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु चिकित्सको द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया।
 

शहीद का दर्जा दिलाने के लिए निकाला कैंडल जुलूस
मुंगरा बादशाहपुर थानाक्षेत्र के मुंगरडीह गांव में विगत तीनदिन पूर्व दिनदहाड़े बदमाशो ने विनय तिवारी को गोलियों से भून दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी । मृतक के हौसले से सबको सीख लेकर मृतक विनय को सरकार शहीद का दर्जा दिलाए और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी एवम् आर्थिक सहायता देने के लिए बुधवार की रात में कैंडल मार्च प्रतापगढ़ रोड से शुरू होकर नगर के बिभिन्न मुहल्लों से होता हुआ मुंगरडीह गांव तक गया कैंडल मार्च में मुख्य रूप से मनीष केसरी , नौशाद अहमद , बबलू , नफीस विजय पटेल , मनीष केशरी , जीतराम पंजाबी , राम सूरत पटेल , भास्कर शर्मा , कैनहिया लाल , राकेश गुप्त , धीरज श्रीवास्तव , सुरेन्द्र चैरसिया , ओम प्रकाश चैरसिया , शिव कुमार गुप्त , संजय चैरसिया सहित सैकड़ों लोग कैंडिल मार्च में शामिल रहे ।
 

छोड़ा गया बच्चा शिशु गृह भेजा
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अनिल कुमार यादव ने बताया कि सर्द ठंड में भण्डारी स्टेशन जौनपुर पर छोड़ा गया 3 माह का बच्चा बाल कल्याण समिति की गोंद में आने पर ऐसे शांन्त हो गया जैसे सुरक्षित गोंद में आ गया हो। सोमवार रात्रि 7 बजे जी.आर.पी ने न्यायालय बाल कल्याण समिति को बताया कि 3 माह का बच्चा भण्डारी जंक्शन पर ए.जे. ट्रेन में किसी ने छोड़ दिया है। तत्काल न्यायालय समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव तथा सदस्य आनन्द प्रेमधन पहुंचे, बालक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर जिला अस्पताल में रात्रि 10 बजे इलाज कराया तथा बच्चे को भर्ती कराने के लिए कहा गया। डा. ने कहा कि बच्चा स्वस्थ है बच्चे को भर्ती कराने की कोई आवश्यकता नही है। बालक को संरक्षित करने के लिए न्यायालय समिति ने आदेश बनाया तथा महिला हेल्पलाइन 181 की कार्यकत्री रेनू मौर्य को लक्ष्मी शिशु गृह वाराणसी में बालक को संरक्षित कराने के लिए भेजा गया।
 

मरीजों के शोषण का पर्याय बना स्वास्थ्य केन्द्र
इन दिनों केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमार चल रहा है । यह स्वास्थ्य केंद्र लोगों का इलाज करने मैं अस्वस्थ दिख रहा है । न चाहते हुए भी लोगों को जिले पर एवं निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है । ऐसे में गरीब असहायों का क्षेत्र में बुरा हाल है। क्षेत्रीय लोगों का तो यहां तक कहना है ऐसा ना हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक दिन दम ही तोड़ दे। केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन गया है जहां मरीज तो जाते हैं वहां इलाज के लिए लेकिन और बीमार पड़ कर अपने घर को आते हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर न तो पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मिलती हैं न ही समय से डाक्टर। क्षेत्रीय नागरिकों का तो यहां तक आरोप है डॉक्टर दवाइयों की कमी दिखाकर बाहर से अवैध तरीके से दवा लिखते हैं। जोकि सिर्फ एक दुकान पर मिलती है। उनका तो यहां तक कहना है।
 

डॉक्टर एवं दुकानदार मिले हुए हैं जो कि दलाली के चक्कर में मरीजों को चक्कर कटवाते हैं और दवा अन्य जगह ढूंढने पर मिलती नहीं है। दूसरे दुकान पर जाने पर डॉक्टर द्वारा अपमानित भी किया जाता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में जांच भी नहीं की जाती है। मरीजों को बाहर इन्हीं डॉक्टरों के सह पर ही अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी एवं रक्त जांच केंद्रों पर जांच के लिए भेज कर कमीशन के चक्कर में मरीजों को लुटवाया जा रहा है । यहां के चिकित्सकों एवं पैथोलॉजी सेंटरों को किसी भी उच्च अधिकारी या सरकार का कोई भय नहीं है। दवे जुबान पर तो यहां तक चर्चा होती है कि उच्च अधिकारी स्वयं जांच के नाम पर धन उगाही कर वापस चले जाते हैं । ऐसे में देखना यह है की जनता को कब तक लूटा जाएगा। क्या सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाती है।
 

गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

मड़ियाहूं पुलिस ने गुरुवार की सुबह डीजे संचालक पर गोली चलाने के आरोपी को लाइसेंसी रिवाल्वर सहित गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास से उसे पकड़ा गया।
 

बता दें कि बीते 3 दिसंबर को नगर के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर डीजे संचालक दिलावरपुर निवासी अरुण पटेल व बोलेरो सवार कुछ लोगों में विवाद हो गया था। इस दौरान बोलेरो पर सवार आजमगढ़ के देवकली निवासी अनिल चैरसिया ने उसे गोली मार दी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी। इसी बीच एसआइ अरविंद यादव को सूचना मिली कि आरोपी बस स्टंैड के पास खड़ा कहीं भागने की फिराक में है। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
by Javed Ahmad

Home / Jaunpur / बसपा नेता ने किया यह काम, हर कोई कर रहा है तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.