‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’, डरी सहमी युवती पहुंची थाने
जौनपुरPublished: Oct 29, 2023 05:30:58 pm
यूपी के जौनपुर जनपद में एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा को पर्ची में ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’ लिखकर थमा दिया। इससे परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सबसे पहले एंटी रोमियो का गठन किया गया। ताकि बेटियां सुरक्षित रह सके। लेकिन मनचले इसके बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जनपद जौनपुर से। यहां पर एक शोहदे ने छात्रा को एक पर्ची थमा दी। जिसमें लिखा था ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’ हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।