scriptcall me sweetheart otherwise we will die jaunpur | ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’, डरी सहमी युवती पहुंची थाने | Patrika News

‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’, डरी सहमी युवती पहुंची थाने

locationजौनपुरPublished: Oct 29, 2023 05:30:58 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

यूपी के जौनपुर जनपद में एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा को पर्ची में ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’ लिखकर थमा दिया। इससे परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है।

call me sweetheart otherwise we will die jaunpur
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सबसे पहले एंटी रोमियो का गठन किया गया। ताकि बेटियां सुरक्षित रह सके। लेकिन मनचले इसके बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जनपद जौनपुर से। यहां पर एक शोहदे ने छात्रा को एक पर्ची थमा दी। जिसमें लिखा था ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’ हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.