scriptclinic of dr bahadur ali khan sealed treatment with pulse in jaunpur | डॉक्टर के इलाज करने का तरीका देख प्रशासन हैरान, देश के कोने-कोने से आते थे मरीज | Patrika News

डॉक्टर के इलाज करने का तरीका देख प्रशासन हैरान, देश के कोने-कोने से आते थे मरीज

locationजौनपुरPublished: Sep 18, 2023 08:30:17 am

Submitted by:

Aman Pandey

UP News: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित डॉक्टर की प्रशासन ने पोल खोल दी है। होम्योपैथिक डॉक्टर होकर बहादुर अली खान एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं भी देते थे। अब प्रशासन ने छापेमारी कर अस्पताल को सील कर दिया है।

clinic of dr bahadur ali khan sealed treatment with pulse in jaunpur
जौनपुर के डॉ.बहादुर अली खान का क्लीनिक सील।
UP News: जौनपुर में अवैध रूप से अस्पताल चलाने के आरोप में प्रशासन ने एक हॉस्पिटल को सील कर दिया है। दरअसल, जौनपुर के बहुचर्चित डॉक्टर बहादुर अली खान केराकत तहसील क्षेत्र के नरहन में ‘होम्योपैथिक क्लीनिक’ नाम से हॉस्पिटल चलाते हैं। दावा है कि डॉक्टर मरीजों की नब्ज पकड़कर बीमारी का पता लगा लेते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.