scriptडीजे संचालक को गोली मारने वाला युवक हुआ गिरफ्तार | criminal arrest in jaunpur who shot to DJ Operator | Patrika News
जौनपुर

डीजे संचालक को गोली मारने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

जौनपुरDec 14, 2017 / 05:49 pm

ज्योति मिनी

firing

गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर. मड़ियाहूं पुलिस ने गुरुवार की सुबह डीजे संचालक पर गोली चलाने के आरोपी को लाइसेंसी रिवाल्वर सहित गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास से उसे पकड़ा गया।

बता दें कि, बीते 3 दिसंबर को नगर के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर डीजे संचालक दिलावरपुर निवासी अरुण पटेल व बोलेरो सवार कुछ लोगांे में विवाद हो गया था। इस दौरान बोलेरो पर सवार आजमगढ़ के देवकली निवासी अनिल चैरसिया ने उसे गोली मार दी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी। इसी बीच एसआइ अरविंद यादव को सूचना मिली कि आरोपी बस स्टंैड के पास खड़ा कहीं भागने की फिराक में है। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

एटीएम कार्ड बदल कर निकाले 51 हजार रूपये

बदलापुर में एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकाले जाने का सिलसिला नहीं थम रहा। गुरूवार को एक व्यक्ति रूपये निकालने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका कार्ड बदला जा चुका है। उसके खाते से 51 हजार रूपये भी जालसाजों ने पार कर दिए थे।
बेदौली गांव निवासी लालमोहन मिश्र का पुरानी बाजार स्थित यूनियन बैंक में खाता है। उन्होंने एटीएम कार्ड भी ले रखा है। उन्होंने 16 नवंबर को कस्बे के एक एटीएम से दो हजार रुपये निकाले। इसी दौरान वहां मौजूद जालसाजों ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद इसी एटीएम से 23 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही एक दुकान से 23800 की खरीददारी भी की। अगले दिन 4910 रुपये निकाल लिए। इसी तरह ठगों ने कुल 51713 रुपये पार कर दिए। गुरूवार को वे रूपये निकालने गए तो कार्ड

काम

नहीं कर रहा था। बैंक जाने पर कार्ड बदले जाने व रूपये निकलने का पता चला। इस पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने थाने में जालसाजी की तहरीर दी है।
input- जावेद अहमद

Hindi News / Jaunpur / डीजे संचालक को गोली मारने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो