जौनपुर

दबंगों ने परिवार समेत फूंक दिया मड़हा, बच गई जान

दीवार और सोशल मीडिया पर पुलिसिंग चला रहे कप्तान साहब, दो दिन से शिकायत करता रहा दिव्यांग, थाने से मिला सिर्फ आश्वासन
 

जौनपुरMar 14, 2019 / 12:34 pm

sarveshwari Mishra

Hut

-जावेद अहमद
जौनपुर. यूपी के जौनपुर जिले की पुलिसिंग दीवारों और सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है। एसपी आशीष तिवारी ने हर पचास मीटर पर अपने समेत कई अधिकारियों के नंबर लिखवा दिए। एलान करवा दिया कि किसी को कोई भी समस्या हो तुरंत फोन करें, पुलिस मदद करेगी। प्रचार-प्रसार के इसी शोर में एक परिवार को झोपड़ी में बंद कर आग लगा दी गई। इसमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। किसी तरह परिवार बच निकला तो विपक्षियों ने पीट पीटकर हाथ तोड़ दिया। दिल को झकझोर देने वाला पूरा मामला बरसठी थानांतर्गत दाऊदपुर गांव का है। हालांकि एसपी अब प्रकरण की जांच कराने का दंभ भर रहे हैं।

दरअसल, दाऊदपुर गांव के दिव्यांग देवी बिंद का अपने ही भाई से काफी पुराना विवाद चल रहा है। सोमवार की रात भाई ने उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल भी छीन लिया। उन्होंने थाने पर शिकायत की, लेकिन वहां से कोई ठोस हल नहीं निकला। ये कह कर लौटा दिया गया कि चलो आते हैं। पीड़ित इंतजार करता रहा, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दबंग का आतंक और बढ़ गया। शाम को ही दबंग ने घर पहुंच कर धमकी दी कि अगले दिन हत्या करते हुए मड़हे में आग लगा देगा। मंगलवार की रात देवी बिंद अपने घर के सामने सोए थे। पत्नी सुनीता और बच्चे मड़हे के भीतर सोए थे। रात ग्यारह बजे उनका भाई वहां फिर आ पहुंचा और मड़हे में आग लगा कर फरार हो गया। भीतर सो रही पत्नी और बच्चां ने शोर मचाया तो देवी बिंद की आंख खुल गई। मड़हे में आग लगी देखा तो आवाज देने लगा। शोर-शराबा सुन गांव के लोग जुट गए। किसी तरह परिवार को आग से बचा कर बाहर निकाला गया। इसी आपा-धापी में उसकी बेटी लापता हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। हालांकि तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो चुका था। दूसरे दिन देवी बिंद का परिवार दाने-दाने को मोहताज दिखा। बुधवार को भी पीड़ित परिवार ने एसपी से मिल कर शिकायत की, लेकिन यहां से भी न्याय की उम्मीद नहीं जगी। लौट कर घर आया तो दबंग ने इस बार पीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच सीओ मड़ियाहूं से कराई जा रही है। मड़हा विवादित था इसलिए उसमें विपक्षियों ने आग लगाई। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
 

Home / Jaunpur / दबंगों ने परिवार समेत फूंक दिया मड़हा, बच गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.