script

जौनपुर जिले में पांच घंटे से अधिक समय तक रहेंगे डिप्टी सीएम

locationजौनपुरPublished: Sep 12, 2017 08:18:00 pm

प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने दी जानकारी 

deputy CM dinesh sharma

सीएम आयेंगे जौनपुर

जौनपुर. प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि प्रदेश के उप मुख्य मंत्री डा0 दिनेश शर्मा 13 सितम्बर को पांच घण्टे जनपर में प्रवास करेगें । वे 08-50बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ से प्रस्थान कर समय 10 बजे हेलीपैड-पुलिस लाइन, जौनपुर पहुचेंगे तथा 10.05बजे उपरोक्त से कार द्वारा प्रस्थान कर समय 10.10 बजे तिलकधारी महाविद्यालय पहुचेंगे तथा समय 10.15 से 11.45 बजे तक स्व0 उमानाथ सिंह की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धान्जलि समारोह में सम्मिलित होंगे। समय 11.50 बजे उपरोक्त से प्रस्थान कर समय 12 बजे शारदा टावर पहुचेंगे तथा उपमुख्यमंत्री 12 बजे से एक बजे तक कार्यकर्ता संवाद एवं बैठक करेगे। उसके बाद प्रस्थान कर समय निरीक्षण भवन पहुचेंगे तथा 13.45 बजे से 14.30 बजे तक जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकअ मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, जोन, पुलिस महानिरीक्षक भी उक्त बैठक में सम्मिलित होंगे। पुलिस लाइन सभागार में समय 14.30 बजे से 15.00 बजे तक प्रेस कान्फ्रेंस करेगे। समय 15.05 बजे निरीक्षण भवन प्रस्थान कर समय 15.10 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे तथा समय 15.15 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन जौनपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 16.25 बजे राजकीय एयरपोर्ट अमौसी, लखनऊ पहुचेंगे।
दिनेश शर्मा के कार्यक्रम को लेकर जिले में नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जहां तिलकधारी महाविद्यालय के मैनेजमेंट की तरफ से मंगलवार को लगातार बैठकों का दौर चलता रहा। वहीं इनके आगमन को लेकर जिले के सांसद केपी सिंह ने भी अपनी टीम के साथ बैठक कर दिनेश शर्मा के आगमन को लेकर उत्सुकता जाहिर की। बतादें की उमानाथ सिंह यूपी सरकार में मंत्री रहे थे। और इनके निधन के बाद से ही इनके इस विद्यालय में हर साल सितंबर की 13 तारीख को इनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है। हालांकि अब जौनपुर सीट से मौजूदा सांसद केपी सिंह उमानाथ सिंह की विरासत को संबाल रहे हैं। जो कि पूर्व मंत्री उमानाथ के बेटे हैं। दिनेश शर्मा के आगमन को लेकर जिला संगठन ने भी तैयारी कर ली है। ताकि जिले इसके बहाने एकजुटता का भी संदेश दिया जा सके। 

ट्रेंडिंग वीडियो