scriptजौनपुर में भाजपा पर हावी रहे सपाई, उनके क्षेत्र में जम कर बरसे वोट, गठबंधन प्रत्याशी को मिल गई जीत | election result on jaunpur loksabha seat sp bsp win bjp trail | Patrika News

जौनपुर में भाजपा पर हावी रहे सपाई, उनके क्षेत्र में जम कर बरसे वोट, गठबंधन प्रत्याशी को मिल गई जीत

locationजौनपुरPublished: May 24, 2019 08:35:14 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

पांचों विधानसभाओं में कमजोर पड़े केपी सिंह, दिग्गजों की साख पर भी लगा बट्टा, गिरीश यादव, रमेश मिश्रा, सीमा द्विवेदी भी उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे

up news

जौनपुर में भाजपा पर हावी रहे सपाई, उनके क्षेत्र में जम कर बरसे वोट, गठबंधन प्रत्याशी को मिल गई जीत

जावेद अहमद

जौनपुर. पीएम नरेंद्र मोदी का जादू जहां देश भर में सिर चढ़ कर बोला वहीं जौनपुर लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद अपनी साख नहीं बचा पाए। क्षेत्र में
आने वाले सभी पांच विधानसभाओं की जनता ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया। यहां तक कि सदर विधानसभा सीट से विधायक राज्यमंत्री गिरीशचंद्र
यादव समेत कई दिग्गज नेता अपने क्षेत्र में वोट दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव और शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने अपने क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी को वोट दिला कर जीत का सेहरा पहना दिया। अचानक जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा ने श्याम सिंह यादव को टिकट दिया तो जिले की राजनीति ने जातीय समीकरण का चोला ओढ़ना शुरू कर दिया। पिछले 5 साल नरेंद्र मोदी की केंद्र वाली योजनाओं को गिनाते हुए खुद को बेहतर सांसद साबित करने में लगे डा. केपी सिंह की उम्मीदों को भी पलीता लगने का अंदाजा होने लगा। जनता की तरफ से काम न करने की शिकायत मिली तो उन्होंने
खुटहन क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपने कार्यकाल के लिए मंच से माफी मांगी। एक और मौका देने की अपील
भी की। अब इन्हें जीत की रथ पर सवार करने का जिम्मा राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा, मुंगराबादशाहपुर विधानसभा
क्षेत्र में अपनी खास पकड़ रखने वाली पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी समेत अन्य विधायक और पूर्व विधायकों पर आ पड़ी। जिला इकाई ने भी कमर तोड़ मेहनत
की। हालांकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कुद्दूपुर में रैली की लेकिन इसी क्षेत्र में केपी सिंह को सबसे कम वोट मिले। मोदी भी लोगों की भीड़ वोट में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। आंकड़ों की बात करें तो जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में दलित वोटों की संख्या पहले नंबर पर है, वहीं दूसरे नंबर पर यादव वोटर्स का कब्जा है। इस हिसाब से गठबंधन से बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव की तरफ से मिलने वाली चुनौती से पार पाना केपी सिंह के लिए कठिन लगने लगा था। जब चुनावी नतीजे आए तो उसने जातीय समीकरण को सही साबित करते हुए बसपा को जीत का सेहरा पहना दिया। क्षेत्र में पड़ने वाले पांचों विधानसा की जनता ने गठबंधन प्रत्याशी पर जम कर वोट बरसाए। भाजपा को सभी क्षेत्र में मात खानी पड़ी।
यहां से इतने मिले वोट-
केपी सिंह श्याम सिंह यादव
364 बदलापुर 83924—- 90862
365 शाहगंज 88931—- 109082
366 जौनपुर 95877 —-111431
367 मल्हनी 76661—– 112829
368 मुुंगरा बा. 93899—- 95842

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो