जौनपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो फरार
जौनपुरPublished: Nov 21, 2023 10:26:36 am
जौनपुर पुलिस ने देर रात बीती 15 नवंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में शामिल शातिर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष मछलीशहर बालबाल बचे जब बदमाश की गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट में सीने के पास आकर धस गई।


जौनपुर में तड़तड़ाई यूपी पुलिस की बन्दूक, एक बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध और अपराधियों पर लगातार अंकुश लगा रही यूपी पुलिस को बीती रात जौनपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शातिर अपराधी 15 नवंबर को जनपद में हुई सराफा व्यवसायी से लूट के मामले में वांछित था। इस दौरान उसके साथ मौजूद दो अन्य अपराधी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल अपराधी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहीं उसके पास से तमन्चा कारतूस, लूट की नकदी, ज्वेलरी व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ में थाना मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और पवारा की पुलिस मौजूद रही। इस दौरान दोनों तरफ किए गए फायर में एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर के बुलेटफप्रूफ जैकेट में भी एक गोली आकर लगी।