scriptEncounter between police and miscreants in Jaunpur | जौनपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो फरार | Patrika News

जौनपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो फरार

locationजौनपुरPublished: Nov 21, 2023 10:26:36 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

जौनपुर पुलिस ने देर रात बीती 15 नवंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में शामिल शातिर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दो साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष मछलीशहर बालबाल बचे जब बदमाश की गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट में सीने के पास आकर धस गई।

One arrested in police encounter in Jaunpur
जौनपुर में तड़तड़ाई यूपी पुलिस की बन्दूक, एक बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध और अपराधियों पर लगातार अंकुश लगा रही यूपी पुलिस को बीती रात जौनपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शातिर अपराधी 15 नवंबर को जनपद में हुई सराफा व्यवसायी से लूट के मामले में वांछित था। इस दौरान उसके साथ मौजूद दो अन्य अपराधी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल अपराधी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहीं उसके पास से तमन्चा कारतूस, लूट की नकदी, ज्वेलरी व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ में थाना मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और पवारा की पुलिस मौजूद रही। इस दौरान दोनों तरफ किए गए फायर में एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर के बुलेटफप्रूफ जैकेट में भी एक गोली आकर लगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.