जौनपुर

ट्रांसफार्मर में लगी आग, तीन वाहन जलकर पूरी तरह राख

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला

जौनपुरJan 10, 2020 / 11:41 am

Akhilesh Tripathi

ट्रांसफार्मर में आग

जौनपुर. मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के महतवाना मोहल्ला में लगा ट्रांसफार्मर में गुरुवार को लगभग तीन बजे अचानक आग लग गई। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर के पास खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आने से जल गए। सूचना पाकर पुलिस टीम और विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

महतवाना मोहल्ले के इस्लामिया स्कूल के पास बिजली की सप्लाई के लिए एक ट्रांसफार्मर लगा है। कई दिन से ट्रांसफार्मर से तेल लीक हो रहा था। इसकी सूचना लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर दी, मगर कोई खराबी देखने नहीं आया। दोपहर बाद लगभग तीन बजे जब बिजली आपूर्ति की गई तो अचानक तेल का फव्वारा निकला और आग लग गई। ट्रांसफार्मर के बगल खड़ी जायलो, टाटा मैजिक वाहन, ऑटो रिक्शा में भी आग लग गई। बगल में खड़ी एक और कार को लोगों ने किसी तरह ढकेल कर वहां से दूर कर दिया। शोर मचा तो वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने बगल से गुजरे नाले का पानी लेकर वाहनों के साथ ही ट्रांसफार्मर की आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
बाद में सूचना देकर पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई। क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। तब कहीं जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बिजली विभाग के कर्मचारी आए तो ट्रांसफार्मर की लाइन काट कर नगर की विद्युत आपूर्ति शुरू की गई।
BY- JAVED AHMED

Home / Jaunpur / ट्रांसफार्मर में लगी आग, तीन वाहन जलकर पूरी तरह राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.