scriptइन बातों का रखें ध्यान नहीं होगा एक्सीडेंट | follow these Traffic rules from save road accident | Patrika News

इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगा एक्सीडेंट

locationजौनपुरPublished: Mar 22, 2018 09:35:28 am

यातायात नियमों का पालन करें…

traffic rule

इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगा एक्सीडेंट

जौनपुर. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में एक कार्यालय का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एआरटीओ सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताया कि वाहन, चलाने से पूर्व उसके टायर, ब्रेक व स्टेयरिंग की जांच अच्छी तरह से कर लें। वाहन के सभी कागजात लेकर ही वाहन संचालित करें और निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें।
वाहन चलाते समय मोबाइल व ईयरफोन का इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों का पालन करें। मालकर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि, समय बहुमूल्य है। जीवन अमूल्य है। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये और न लटकर यात्रा करें।
कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रतिबन्धित क्षेत्रों में हॉर्न न बजायें। बीमारी की हालत में वाहन न चलायें। मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अगल बगल देखकर ही क्रासिंग पार करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। जय सिंह, सुएबा खातून, अजीत यादव, मोहम्मद जफर खान सहित सैकड़ों लोग आयोजन से लाभान्वित हुए। सड़क सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये।
यह भी पढ़ें-

सीयूजी नम्बर चालू रखे बीडीओ

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में की गयी शिकायतों के डिफाल्टर में चले जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि, सभी अपना सीयूजी नम्बर हमेशा चालू हालत में रखे।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को कहा कि आवेदक द्वारा शिकायती पत्र पर आंकित मोबाइल नम्बर पर अवश्य बात करे जिससे स्पष्ट रूप से शिकायत का पता चल सके। उन्होंने सभी वीडीओ, एडीओ पंचायत एव बीएसए को निर्देशित किया कि, एनआईसी में जाकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर से अपना सीयूजी नम्बर अवश्य जोड़ें।
जिलाधिकारी ने कहा कि, आईजीआरएस में लम्बित शिकायत का उनका गुणवत्तपूर्ण निस्तारण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, डीडीओ दयाराम, डीपीआरओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।

by जावेद अहमद

ट्रेंडिंग वीडियो