scriptFor the first time in 163 years a case has been registered in Jaunpur | नवजात बच्ची को फेकने के मामले में 163 साल में पहली बार जौनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा | Patrika News

नवजात बच्ची को फेकने के मामले में 163 साल में पहली बार जौनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

locationजौनपुरPublished: Oct 18, 2023 07:30:52 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 1860 में बने कानून के दायरे में पहला मुकदमा 163 साल बाद दर्ज हुआ है। इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।

For the first time in 163 years a case has been registered in Jaunpur
Jaunpur News
जौनपुर। खुटहन थानाक्षेत्र के उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में नवजात बच्ची गड्ढे में डालकर झाड़ियों से ढकने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 317 में मुकदमा दर्ज कर बच्ची के परिजनों और उसे फेकने वालों की तलाश शरू की है पर इस मुकदमें ने एक नया रिकार्ड भी बना दिया है। जनपद के अभी तक के मौजूद पुलिसिया रिकार्ड के अनुसार 1860 में बनी आईपीसी की धारा 317 में जौनपुर जिले में 163 साल में यह पहला मुकदमा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.