scriptपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह को लोगों ने किया याद, कहा, वो लाल बत्ती के पीछे कभी नहीं भागे | Former Prime Minister Chandrashekhar Singh's 12th death anniversary | Patrika News

पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह को लोगों ने किया याद, कहा, वो लाल बत्ती के पीछे कभी नहीं भागे

locationजौनपुरPublished: Jul 08, 2019 11:08:08 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

पूर्व प्रधानमंत्री की चन्द्रशेखर सिंह की 12वी पुण्यतिथि मनाई

up news

पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह को लोगों ने किया याद, कहा, वो लाल बत्ती के पीछे कभी नहीं भागे

जौनपुर. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर सिंह की 12वी पुण्यतिथि मना कर गोष्ठी आयोजित कर नमन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा चन्द्रशेखर का जीवन बहुत ही ऐतिहासिक है उनको ही युवा तुर्क नेता की उपाधि मिला वे छात्र जीवन से ही लडाकू थे । वे हमेशा कमजोर की लड़ाई लड़ते थे वे देश मंे समाजवाद लाना चाहते थे। एक बार की घटना है उस समय देश मे इन्द्रा गांधी प्रधानमंत्री थी। उन्होंने चन्द्रशेखर को बुलाया और पूछा की क्राग्रेस में आप को समाजवाद नही दिखाई देता है तो चन्द्रशेखर ने कहा थोड़ा दिखाई देता है और नहीं दिखाई देता अगर पूरी तरह से समाजवाद नही दिखाई देगा तो हम कांगे्रस को तोड़ देगे। उनकी बेबाकी से जवाब सुनकर इन्द्रा गांधी भौचक हो गयीं । वे कभी लालबत्ती के पीछे नही भागे । तमाम बार मन्त्री पद का आफर मिला लेकिन वे नहीं बने। उनकी सोच हमेशा समाजवादी रही । वे समाजवाद देश मे लाना चाहते थे । आज हमलोग को उनके राजनीतिक जीवन से प्रेरणा लेने की जरुरत है तभी देश मे समाजवाद आयेगा ।
विरेन्द्र सिंह ने कहा की देश मे प्रथम समाजवादी नेता के रूप मे चन्द्रशेखर प्रधानमंत्री बने उनका जीवन बहुत ही बेबाक नेता थे । एक बार जनता पार्टी की सरकार बनी उनको मोरारजी देसाई के कैबिनेट मे उनको गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर रखा जा रहा था। मगर उन्होंने मना कर दिया वे देश के पहले ऐसे नेता थे जो सीधे प्रधानमंत्री बने । वे कभी भी किसी मंत्री मंत्री पद नहीं थे । वे छात्र जीवन से ही बहुत तेज थे वे अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नही चाहे । उसके लिए उनको कितनी भी कुरबानी देनी पडी । गोष्ठी में श्याम बाहदुर पाल , शकील अहमद, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राजदेव यादव, पूनम मौर्या ,मुकेश यादव, हैदर राजा ,अब्बुसाद , अज्जू मौर्या शैहर खा , समर खा आदि मौजूद रहे। सन्चालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो