scriptदो 25 हजार के और दो 15-15 हजार के बदमाश दबोचे गये, काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी | forur awarded criminal atrrested in jaunpur | Patrika News

दो 25 हजार के और दो 15-15 हजार के बदमाश दबोचे गये, काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी

locationजौनपुरPublished: Aug 23, 2019 08:24:40 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

दो 25 हजार तथा दो 15-15 हजार के इनामी है

crime case

दो 25 हजार तथा दो 15-15 हजार के इनामी है,दो 25 हजार तथा दो 15-15 हजार के इनामी है,दो 25 हजार तथा दो 15-15 हजार के इनामी है,दो 25 हजार तथा दो 15-15 हजार के इनामी है

जौनपुर. लाइन बाजार थाने की पुलिस ने फरार चल रहे चार इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो 25 हजार तथा दो 15-15 हजार के इनामी है। इनकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। ।
पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने पत्रकारों को प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र व निरीक्षक रामायण यादव अपने सहयोगियों के साथ हत्या के इनामिया अभियुक्तों जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर कुन्दन यादव पुत्र बद्री निवासी शेखपुर, मियाँपुर थाना- लाइन बाजार व अजय यादव उर्फ वजई पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव, निवासी कदमरसूल, थाना लाइन बाजार को रोडवेज बस स्टेषन से गिरफ्तार किया जबकि गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ईनामिया नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजपति सिंह निवासी तोहफापुर थाना सिकरारा, व विशाल सिंह पुत्र वैभव सिंह नि0 निजामुद्दीनपुर थाना- सिकरारा, को मुरादगंज तिराहा थाना लाइन बाजार, से गिरफ्तार किया गया । हत्या के आरोपी अजय यादव व कुन्दन यादव के उपर 15- 15 हजार रूपये के ईनाम व गैगेस्टर के अभियुक्त नरेन्द्र सिंह व विशाल सिंह के उपर 25- 25 हजार रूपये के ईनाम घोषित था ।
इन चारों पर कई थानों में मुकदमें दर्ज है। हत्या में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने दोस्त मृतक मुन्ना गिरी पुत्र छोटेलाल गिरी निवासी कदमरसूल थाना लाइन बाजार को बीते 21 अप्रैल को उसके घर से बहला फुसलाकर ग्राम मुनारी थाना- फुलपुर, जनपद वाराणसी ले जाकर उसको वहां पर पुरानी रजिंश के कारण हत्या कर लाश को वहीं पर छोड दिया गया था । प्रारम्भिक कार्यवाही थाना फुलपुर वाराणसी से होने के पश्चात् थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत किया गया था विवेचना से सफल अनावरण एवं साक्ष्य संकलन के पश्चात् काफी दिनों से अभियुक्तगणों की तलाश हो रही थी ।

ट्रेंडिंग वीडियो