script

50 सेवानिवृत्त शिक्षकों को दिया गया जीपीएफ व पेंशन स्वीकृति पत्र

locationजौनपुरPublished: Mar 31, 2018 08:22:35 pm

माध्यमिक शिक्षा विभाग से अवकाश प्राप्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

Teachers

टीचर

जौनपुर. उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग से अवकाशप्राप्त लगभग 50 माध्यमिक शिक्षकों को नगर के टीडी इण्टर कालेज के सभागार में जीपीएफ, पेंशन की स्वीकृति पत्र तथा अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश शुक्ल ने कहा कि आपके समस्त देयकों को आपको समय से प्राप्त कराकर हमको हर्ष की अनुभूति हो रही है। जिन शिक्षकों की पत्रावली में आपत्ति पायी गयी है, उनका शीघ्र ही सम्बन्धित विद्यालयों से निस्तारित कराते हुये डीडीआर कार्यालय भेजकर स्वीकृति करायी जायेगी। इसी क्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी रामबचन राम ने कहा कि आपकी कोई भी समस्या हमारी समस्या होगी। उसको शीघ्रता से हल किया जायेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है।
आपको प्राप्त समस्त उपलब्धियां आपके सतत् संघर्षों का ही परिणाम है। हमें आशा है कि आपका सक्रिय मार्गदर्शन भविष्य में भी संगठन को प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, संतोष सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सरोज सिंह, दयाशंकर यादव, प्रमोद सिंह, इन्द्रपाल सिंह, जय प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सतीश सिंह, अनिल यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

ज्ञान अर्जित कर नाम रौशन करें
जौनपुर. पुलिस अधीक्षक के के चैधरी शनिवार को बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गाँव पहुँचे। श्री चैधरी ने पहल सेवा संस्थान द्वारा निर्माणाधीन डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद छात्रों के बीच अपने संबोधन में कहा कि गांवों में रह रहे मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले मेधावी इस लाइब्रेरी में ज्ञान अर्जित कर जनपद तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान संस्थान के मुखिया दिनेश कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अधिवक्ता रामआसरे यादव, नैपाल यादव, बबलू यादव, फेंकुराम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव, उदयभान यादव, रमाशंकर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो