scriptशादी समारोह में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग, दर्जनों लोग घायल | Harsh Firing in Marriage ceremony Chandwak Jaunpur | Patrika News
जौनपुर

शादी समारोह में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग, दर्जनों लोग घायल

दूल्हे के पिता की लाइसेंसी बंदूक से उनके ही रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।

जौनपुरMay 30, 2018 / 10:14 pm

Akhilesh Tripathi

Harsh firing in Marriage

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

जौनपुर. चंदवक थाना क्षेत्र के बंतरी (पटखौली) गांव में बुधवार को आई बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हो गए। फायरिंग करने वाला पुलिस विभाग में दरोगा बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्रकाश राम की भतीजी ज्योति की शादी मझगवां पराउगंज थाना जलालपुर निवासी रामजन के विकास से तय थी। दोपहर में बारात घर पहुंची। बारातियों के स्वागत सत्कार के बाद धूमधाम से द्वारपूजा लगा। इसके बाद शाम करीब चार बजे जयमाल होते समय दूल्हे के पिता की लाइसेंसी बंदूक से उनके ही रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

पांच साल पहले गायब हुई लड़की यू ट्यूब की मदद से मिली, जानिए गुलशन खातून के चिंता देवी बनने की पूरी कहानी

सूत्रों के अनुसार राजमन के रिश्तेदार जो कि पुलिस विभाग लखनऊ में दीवान के पद पर तैनात हैं। फायरिंग करते समय बंदूक में गोली फंस गई जिसको निकालते समय गोली अचानक चल गई, जो दीवार से टकराकर बगल में रखी गिट्टी में जा लगी। गोली से निकले छर्रे अगल बगल खड़े होकर जयमाल देख रहे लोगों को जा लगे। मौके पर रोने और चिल्लाने की आवाज शुरू हो गई। शादी का माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद बाराती घराती इधर उधर भागने लगे।

ग्रामीणों ने सभी घायलों को उठाकर चोलापुर वाराणसी सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर रीना 25 वर्ष, आशिकी 3 वर्ष, रानी 4 वर्ष, आशीष गौड़ 22 वर्ष, सुमित्रा गौड़ 33 वर्ष, सागर 12 वर्ष, अनीता 33 वर्ष,प्रिया 7 वर्ष,धनवती देवी 40 वर्ष का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। इधर सूचना पर दानगंज चौकी प्रभारी अतुल प्रजापति मौके पर पहुंचे और 312 बोर के लाइसेंसी असलहा सहित लाइसेंसधारी और दूल्हे के पिता राजमन राम को हिरासत में ले लिया। फिर वहां पहुंची चंदवक पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना अध्यक्ष शशिचन्द चौधरी ने मामले जांच शुरू कर दी है।
BY- JAVED AHMED

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो