scriptसरकारी आवास पर कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, दो घायल | husband wife deid in jaunpur after fall house on sarkari awas | Patrika News

सरकारी आवास पर कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, दो घायल

locationजौनपुरPublished: Oct 03, 2019 02:44:34 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है

two died and two injured jaunpur

घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है

जौनपुर. मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के निन्दुरपुर गांव में पुराने इंदिरा आवास के ऊपर भोर में पड़ोसी का कच्चा जर्जर मकान गिरने से कमरे में सो रहे पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि बगल के कमरे में सो रहे दो अन्य घायल हो गए । घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
बताया जाता है कि निन्दुरपुर गांव निवासी मुकेश यादव के घर से सटा पड़ोसी रामफेर यादव का कच्चा जर्जर मकान था। मुकेश अपने इंदिरा आवास के कमरे में पत्नी मनीषा के साथ सो रहे थे ।बगल के कमरे में उनकी भाभी मीना व 6 वर्षीय भतीजा गोलू सोया था ।भोर में अचानक पड़ोसी का कच्चा मकान मुकेश यादव के आवास के ऊपर भरभरा कर गिर गया ।जिससे मलबे में दबकर मुकेश यादव 28 वर्ष पुत्र राजपति यादव उनकी पत्नी इन्द्रेशा 25 वर्ष पत्नी मुकेश यादव बगल के कमरे में सो रही मीना पत्नी राजेंद्र यादव व गोलू पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया तथा 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मुकेश यादव व उनकी पत्नी इन्द्रेशा को मृत घोषित कर दिया । मीना व गोलू की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।मृतका इन्द्रेशा 8 माह की गर्भवती थी ।मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर हंड्रेड डायल पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे मौके पर पहुंच गए थे ।जबकि राजस्व विभाग के अधिकारी समाचार प्रेषण तक मौके पर नहीं पहुंच सके थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो