scriptअवैध देशी शराब बनाने के धंधे का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार | Illegal Wine factory busted in Kerakat hindi news | Patrika News

अवैध देशी शराब बनाने के धंधे का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

locationजौनपुरPublished: Jul 02, 2017 09:58:00 pm

सात सौ लीटर बनी शराब तथा शीशी ढक्कन और रैपर बरामद

Wine factory

Wine factory

जौनपुर. जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव में अवैध देशी शराब बनाने के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आज आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से सात सौ लीटर बनी शराब तथा शीशी ढक्कन और रैपर बरामद किया है।


यह भी पढ़ें

तीन साल के इंतजार के बाद आखिर यह गांव बना पीएम मोदी का तीसरा सांसद आदर्श गांव




पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि केराकत के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्र एसएसआई उदय प्रताप सिह तथा एसआई शिव प्रकाश वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर महादेवा गांव में कमला यादव के मकान में छापेमारी की जहां शराब बनाया जा रहा था। पुलिस टीम ने सन्तोष यादव पुत्र इन्द्रजीत , राम सूरत यादव पुत्र छठू यादव निवासी भूलनडीह थाना चन्दवक, राहुल यादव पुत्र शिव प्रकाश, उमेश यादव पुत्र भीमराज निवासी भुवरपुर थाना खानपुर गाजीपुर तथा राकेश यादव पुत्र हरिहर निवासी जरासी थाना चन्दवक व दीपू सिंह पुत्र छेकू निवासी महादेवा कोतवाली केराकत को पकड़ा जबकि तीन अभियुक्त फरार हो गये।


मौके से 694 लीटर शराब,1602 खाली प्लास्टिक की शीशी, 5491 ढक्कन, मोहर , पैड, रैपर व स्टीकर बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद मसाला शराब नन्द गाजीपुर का रैपर लगाकर सरकारी तौर तरीके से बेचने का धन्धा काफी दिनों से किया जाता रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो