scriptबसों से घर पहुंचे दिल्ली सहित कई जिलों में फंसे मजदूर | Jaunpur Labour return home due to lockdown | Patrika News

बसों से घर पहुंचे दिल्ली सहित कई जिलों में फंसे मजदूर

locationजौनपुरPublished: Apr 01, 2020 10:27:09 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

बॉर्डर पर स्कैनिंग के बाद ही लोगों की हो रही एंट्री

बसों से घर पहुंचे दिल्ली सहित कई जिलों में फंसे मजदूर

बसों से घर पहुंचे दिल्ली सहित कई जिलों में फंसे मजदूर

जौनपुर. पश्चिमी यूपी और दिल्ली से बसों द्वारा जौनपुर के लोग भी जनपद में पहुंच रहे हैं। शनिवार को बसें जिले की सीमा पर पहुंचीं यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उन्हें आगे के लिए रवाना किया गया। ये पहले ही तय हो गया था कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर में फंसे हुए दिहाड़ी मजदूरों को बसों से रवाना किया गया है। जौनपुर में भी कई बस
रवाना हुईं। इसके बाद निर्देश दिए गए कि बसों में जो भी व्यक्ति हैं उनकी स्कैनिंग बॉर्डर पर की जाए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी आरए व एआरएम रोडवेज की टीम को यह सुनिश्चित करेना था कि जो बसें आ रही हैं बॉर्डर पर चेक करके ही जिले के सीमा में प्रवेश करेंगी। इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने इन जिलों के अधिकारियों से संपर्क करके जानकारी ली कि कितनी बसों में जौनपुर के लोग चले हैं। कितने बजे चले हैं। जिससे उस हिसाब से व्यवस्था करके आप बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग और स्क्रीनिंग उन सभी व्यक्तियों की कर सकें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति बॉर्डर से जौनपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। इसके बाद देर शाम तक बसें आती रहीं। इनमें बैठे लोगों की स्क्रीनिंग के बाद ही घर जाने की इजाज़त दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो