scriptजौनपुर में दो मंजिला मकान गिरा पांच की मौत, पांच की हालत गंभीर | Jaunpur two storey house collapsed 5 died, 5 critical condition | Patrika News

जौनपुर में दो मंजिला मकान गिरा पांच की मौत, पांच की हालत गंभीर

locationजौनपुरPublished: Oct 22, 2021 09:02:38 am

– जौनपुर शहर में गुरुवार देर रात दो मंजिला जर्जर कच्चे मकान के अचानक धराशाई होने से आधा दर्जन लोग मलबे में दब गए। राहत कार्य के दौरान आधी रात करीब एक बजे पांच लोगों की मौत और पांच के गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिली।

जौनपुर में दो मंजिला मकान गिरा पांच की मौत, पांच की हालत गंभीर

जौनपुर में दो मंजिला मकान गिरा पांच की मौत, पांच की हालत गंभीर

जौनपुर. जौनपुर शहर में गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे दो मंजिला जर्जर कच्चे मकान के अचानक धराशाई होने से आधा दर्जन लोग मलबे में दब गए। राहत कार्य के दौरान आधी रात करीब एक बजे पांच लोगों की मौत और पांच के गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिली। घायलों की हालात चिंताजनक है। जिला व पुलिस प्रशासन अभी भी राहत कार्य में जुट हुआ है।
गंभीर रुप से घायल मरीजों की हो रही देखभाल :- मामला जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन का है जहां एक दो मंजिला कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हैं। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल में चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि, चांदनी, शन्नो, गयासुद्दीन, ; मोहम्मद असाउददीन, हेरा, स्नेहा, संजीदा, मोहम्मद कैफ, मिस्बाह, व पड़ोस के अजीमुल्लाह दब गए। इन को घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजीदा पुत्री जमालुद्दीन, अजीमुल्ला पुत्र कतवारू, मोहम्मद कैफ पुत्र जमालुद्दीन, मोहम्मद सेफ पुत्र जमालुद्दीन व मिस्वाह पुत्री जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे।
अभियान खत्म :- मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार आधी रात के बाद पूरी तसल्ली होने के बाद ही अभियान खत्म किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो