script

बेराजगारों के लिए सुनहरा मौका, दिव्यांग 30 जून तक आवेदन कर पाएं प्लेसमेंट

locationजौनपुरPublished: Jun 27, 2018 01:44:31 pm

बेराजगारों के लिए सुनहरा मौका, दिव्यांग 30 जून तक आवेदन कर पाएं प्लेसमेंट

jpb placement for handicapped till 30 june

बेराजगारों के लिए सुनहरा मौका, दिव्यांग 30 जून तक आवेदन कर पाएं प्लेसमेंट

जौनपुर. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि, विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों उनके सेवायोजको एवं दिव्यांगजन का प्लेसमेंट अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों इत्यादि श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली जारी की गयी है।
पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारीध्स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी के लिए, दिव्यांगजन के लिए निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए, प्रेरणा हेतु, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के लिए निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ब्रेस प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल बेवसाइड, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारीध्कर्मचारी के लिए पात्र आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप को पूर्ण करते हुए जो कि दिव्यांगजन की बेवसाइड पर उपलब्ध है अथवा कार्यालय से प्राप्त करके बिलम्बतम 30 जून तक प्रत्येक दशा में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन जौनपुर में सायंकाल 5 बजे तक जमा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-

तीन दिन में करें कार्यवाही
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर समय से संबंधित अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध नही करायी जा रही है जिसके कारण मा. जनप्रतिनिधियों को समय से कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाना संभव नही हो पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर 3 दिन के भीतर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही की आख्या अवश्यभावी रुप से उपलब्ध करा दें तथा एक प्रति सीधे संबंधित जनप्रतिनिधि को भी अवलोकनार्थ प्रेषित करें। उक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

input जावेद अहमद

ट्रेंडिंग वीडियो