जौनपुर में किसान से 5 हजार की रिश्वत लेता लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने ऐसे किया ट्रैप
जौनपुरPublished: Oct 22, 2023 08:57:59 am
जमीन पर कब्जे के लिए कई दिनों से 5 हजार की रिश्वत मांग रहे लेखपाल को वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल जौनपुर की मड़ियांहू तहसील में तैनात है।


Jaunpur News
जौनपुर। जीरो टोलेरेंस की निति पर काम कर रही योगी सरकार में रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने मड़ियांहू तहसील में तैनात लेखपाल को शिकायत के बाद 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल शिकायतकर्ता से लगातार जमीन पर कब्जे के लिए 5 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। फिलहाल उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।