scriptउपचुनाव में दाव पर लगी है साख, इसलिये धनंजय सिंह बरत रहे हैं एहतियात, पत्नी ने भी किया नामांकन | Malhani Bypoll 2020 Dhananjay Singh Wife Srikala Singh File Nomination | Patrika News

उपचुनाव में दाव पर लगी है साख, इसलिये धनंजय सिंह बरत रहे हैं एहतियात, पत्नी ने भी किया नामांकन

locationजौनपुरPublished: Oct 17, 2020 09:51:23 am

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने भी मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय किया नामांकन
सपा प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी पुष्पा यादव भी निर्दलीय के तौर पर भर चुकी हैं अपना पर्चा।

Dhananjay Singh Srikala Reddy

धनंजस सिंह और पत्नी श्रीला सिंह

जौनपुर. मल्हनी उपचुनाव बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की साख का सवाल बन चुका है। पिछले कई सालों से सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे धनंजय सिंह अपनी वापसी के लिये न सिर्फ परेशान हैं बल्कि उन्होंने अपना पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा और कांग्रेस से टिकट को लेकर बात नहीं बनी तो धनंजय ने निर्दल ही ताल ठोक दिया। पर यह चुनाव उनकी साख का सवाल बन चुका है। शायद यही वजह है कि एहतियातन उनकी पत्नी ने भी मल्हनी से पर्चा दाखिल किया है। बताते चलें कि श्रीकला रेड्डी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। उधर सपा प्रत्याशी लकी याव की पत्नी पुष्पा यादव भी एहतियातन नामांकन कर चुकी हैं। नामांकन के अंतिम दिन धनंजय की पत्नी श्रीकला सिंह ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। अब मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये कुल 23 उम्मीदवार हो चुके हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 19 को नाम वापसी होगी।

 

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो