scriptman declared dead on paper in jaunpur claims alive in front of dm | …साहब मैं जिंदा हूं! जौनपुर में बुजुर्ग की बात सुनकर चौंक गए डीएम | Patrika News

…साहब मैं जिंदा हूं! जौनपुर में बुजुर्ग की बात सुनकर चौंक गए डीएम

locationजौनपुरPublished: Aug 27, 2023 07:03:33 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

Jaunpur News: बॉलीवुड फिल्म कागज (Kaagaz) आप सभी ने तो देखी होगी। ठीक उसी तरह जौनपुर (Jaunpur) के केराकत तहसील के जलालपुर में कुछ घटित हुआ। डीएम (DM) अनुज झा की जन चौपाल में एक आवाज गूंजी, साहब मैं जिंदा हूं...

man declared dead on paper in jaunpur claims alive in front of dm
Jaunpur News: बॉलीवुड फिल्म कागज (Kaagaz) आप सभी ने तो देखी होगी। ठीक उसी तरह जौनपुर (Jaunpur) के केराकत तहसील के जलालपुर में कुछ घटित हुआ। डीएम (DM) अनुज झा की जन चौपाल में एक आवाज गूंजी, साहब मैं जिंदा हूं...ये सुनकर डीएम और वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। दरअसल ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने के लिए डीएम अनुज ने जलालपुर के लालपुर में जन चौपाल लगाई थी। जन चौपाल में उपस्थित दशरथ सोनकर ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा की वह जिंदा है। बुजुर्ग फरियादी की बात सुनकर वह अचरज में पड़ गए फिर डीएम ने पूरा मामला समझा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.