scriptजौनपुर जिंदा जल गई मां और दो मासूम बेटे | Mother and Two Minor Son Burnt Alive in Jaunpur | Patrika News

जौनपुर जिंदा जल गई मां और दो मासूम बेटे

locationजौनपुरPublished: Sep 12, 2020 05:42:59 pm

यूपी के जौनपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां शाॅर्ट सर्किट से लगी आग के चलते कमरे में सो रही मां और दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। कहा जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग पहले कूलर में लगी और फिर सारे कमरे में फैल गई।

Burnt Alive

मां और दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए

जौनपुर. मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत सोंईथा गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। चपेट में आने से महिला व उसके दो बेटे जिंदा जल गए। धुंआ देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी होने पर प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। घटना से परिजन में कोहराम मचा है।

 

मड़ियाहूं कोतवाली के सोंईथा गांव निवासी मनोज कुमार कोटेदार हैं। दोपहर में पत्नी सविता देवी अपने नौ महीने के बेेटे दिग्विजय और देवांश (3) के साथ कमरे में सोने चली गई। मनोज भी खेत की तरफ चले गए। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से कूलर में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। धुंए से ही तीनों के अचेत हो जाने कब कयास लगाए जा रहे हैं। अचेत होने के बाद तीनों वहीं झुलस गए। धुंआ उठता देख आसपास के लोग शोर मचाते मौके पर पहुँच गए। पलक झपकते ही आग ने भयावह रूप ले लिया था। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

 

 

//?feature=oembed

 

भीतर जा कर देखा तो आग की चपेट में आने से सविता व उसके बड़े बेटे तीन वर्षीय देवांश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे दुधमुंहे दिग्विजय को सीएचसी ले जाया गया। हालत नाजुक देख उसे वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल ले आते समय रास्ते में दिग्विजय ने भी दम तोड़ दिया। उसका शव लेकर परिजन घर लौट गए। इस हृदय विदारक घटना की खबर लगते ही मड़ियाहूं के उप जिलाधिकारी कौशलेश मिश्र, सीओ राजेंद्र प्रसाद व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय घटनास्थल पहुंच गए। एक सात तीन मौत से गांव में कोहराम मच गया है। एसडीएम कौशलेंद्र मिश्र ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। तीन लोगों की मौत हुई है। घटना की जांच की जा रही है।

By Javed Ahmad

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो